Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अपने ही पार्टी कार्यकर्ता से क्यों गुत्थम-गुत्थी कर रहे विधायक जी… अब STF करेगी जांच तो हो जाएगा दूध और पानी अलग

16 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और एक पार्टी कार्यकर्ता के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रभाव क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जिससे इसकी गंभीरता और बढ़ गई है। भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी जान को पार्टी के कार्यकर्ता राजीव रंजन चौधरी से खतरा है।

उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि राजीव रंजन चौधरी उनकी हत्या करना चाहते हैं और इसके लिए एक करोड़ रुपए की सुपारी दी गई है। इसके पीछे कई अन्य लोग भी शामिल हैं। 

विधायक ने यह भी कहा कि मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और उनकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इसके जवाब में, शाम को राजीव रंजन चौधरी का भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक फतेह बहादुर सिंह ही उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं और उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसा रहे हैं। 

विधायक फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने 10 दिन पहले ही पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। लेकिन, पुलिस ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। 

गुरुवार को विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद शाम को राजीव रंजन चौधरी ने भी एक वीडियो जारी किया।

राजीव रंजन ने कहा कि उनकी मां कैंपियरगंज विधानसभा के एक वार्ड से जिला पंचायत सदस्य हैं और वह खुद भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। उन्होंने विधायक पर आरोप लगाया कि वह समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहे थे और अब फर्जी आरोप लगाकर उन्हें फंसाना चाहते हैं।

इस मामले पर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि विधायक की शिकायत के बाद मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। फिलहाल विधायक को सुरक्षा प्रदान की गई है और मामले की तह तक जाने के लिए कई नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़