चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बहराइच जिले के नायब तहसीलदार मिहीपुरवा रविवार को अपने प्राइवेट वाहन से बलरामपुर जा रहे थे, जिस पर उनकी गाड़ी में लाल और नीली बत्तियां जली हुई थीं। यातायात निरीक्षक ने इसे देखकर उन्हें रोक लिया और जांच की। जब पता चला कि वे हाई कोर्ट जा रहे थे, तो उन्हें गाड़ी में लाल नीली बत्ती जलाने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद, यातायात निरीक्षक ने उन पर ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगाया और बत्तियां उतारने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर रोकने के आदेश दिए। लेकिन उनके आदेश का अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं।
कल एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बहराइच जिले के मिहीपुरवा नायब तहसीलदार मोहम्मद अर्शलान अपने प्राइवेट वाहन से बलरामपुर जा रहे थे।दरगाह थाना क्षेत्र के बलरामपुर मार्ग स्थित डीहा के पास यातायात निरीक्षक अनेंद्र यादव वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक लाल नीली बत्ती लगी गाड़ी को रोक कर पूछताछ किया। तो वह कोई और नहीं बल्कि जिले में तैनात नायब तहसीलदार थे।
यातायात निरीक्षक ने मुख्यमंत्री के आदेश का हवाला देते हुए ढाई हजार का चालान काट दिया। इसको लेकर हड़कंप मच गया। वहीं एक बुलेट गाड़ी को प्रेशर हॉर्न के चलते सीजर की कार्रवाई की गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."