इरफान अली लारी की रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रिश्तों को शर्मसार करते हुए कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की सर पर लोहे के पाइप से वार कर हत्या कर दी। वारदात के वक्त बुजुर्ग दंपति सो रहे थे, नशे में धुत्त कलयुगी बेटा घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गोला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर में रविवार/सोमवार की रात एक बेहद दर्दनाक और रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय कलयुगी बेटे ने अपने 75 वर्षीय पिता और 73 वर्षीय मां की नल के पाइप से सोते वक्त सर पर वार कर हत्या कर दी। और मौके से फरार हो गया, चीख सुन कर छत पर सो रहे परिवार के अन्य सदस्य नीचे पहुंचे तो माता-पिता को लहुलुहान अवस्था में देखकर चीख=पुकार मच गई।
शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के बड़े भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव की दलित बस्ती निवासी दंपति राजपति व मुराती देवी के तीन पुत्र हैं। जिनमें से दो मुंबई में रहकर कमाते हैं और इस वक्त गांव आए हुए थे। छोटा बेटा देवानंद गांव पर ही रहता है, और नशे का आदी है। आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर घर आता है, इसी वजह से उसकी पत्नी अपने दो मासूम बच्चों के साथ मायके चली गई। परिजनों के अनुसार उसे लगता था कि उसके माता-पिता के भड़काने की वजह से ही बीवी और बच्चे गए हैं।
इस बात से वह नाराज रहता था और माता-पिता से आए दिन झगड़ा करता था। रविवार की रात गर्मी की वजह से घर के बाकी सदस्य छत पर सो रहे थे और बुजुर्ग दंपति नीचे घर के बरामदे में। इसी बीच देर रात नशे में चूर होकर देवानंद घर पहुंचा और माता-पिता को बरामदे में सोता देख, हैंडपंप के हत्थे से पहले मां के सर पर वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया और फिर पिता के सर पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
शोर सुन कर छत पर सो रहे परिजन नीचे आए तो माता-पिता को लहूलुहान अवस्था में देखा, इस दौरान आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।
मौके पर पहुंचे एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणो एवं परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली।
पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पता चला है कि आरोपी नशे का आदी है।