शिव कुमार की रिपोर्ट
घुमान : खेतों में आग लगने से हुए हादसे में गांव कोटली सूबा सिंह के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। कल परिवार के तीनों सदस्यों का गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक अमरजोत सिंह पुत्र सूबे निर्मल सिंह, उसकी मां बलवीर कौर व 3 साल का बच्चा अरमानदीप सिंह मोटरसाइकिल पर मेहता से अपने गांव आ रहे थे कि रास्ते में किसी वाहन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनका कल उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मृतक अमरजोत सिंह और उसके बेटे अरमानदीप सिंह का अंतिम संस्कार एक ही चिता में किया गया, जबकि उनकी मां बलबीर कौर का अंतिम संस्कार एक अलग चिता में किया गया। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे गांव वालों की आंखें भी नम थीं।