google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Gonda

…तो इसलिए बीजेपी ने 6 बार के सांसद बृजभूषण सिंह का काटा टिकट… 

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, बीजेपी ने गुरुवार को कैसरगंज सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। इसी के साथ उत्तर प्रदेश की चर्चा में रहने वाली तीसरी सीट का सस्पेंस भी दूर हो गया। बीजेपी ने गुरुवार को प्रत्याशियों की अपनी सत्रहवीं लिस्ट जारी की। इस कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटा गया, लेकिन पार्टी ने उन्हीं के बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार भी बना दिया। यानि की टिकट कटा जरूर, लेकिन रहा घर में ही। 

बेटे को टिकट मिलने के बाद नंदिनी नगर में बृजभूषण सिंह ने सबसे पहले गायों को गुड़ खिलाया। मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब भी मैं घर पर रहता हूं तो हमेशा गायों को गुड खिलाता हूं। बेटे को टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिले के साथ पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। जब उनसे पूछा गया कि नामांकन में आप मौजूद रहेंगे। तो उन्होंने कहा कि कल नामांकन होगा। जब उनसे कहा गया कि बेटों को आगे करके आप क्या राजनिक से संन्यास लेंगे। इस पर उन्होंने फिर वही रामायण की चौपाई दोहराया। कहा कि ‘होइहये वही जो राम रचि राखा’।

पिता का कटा टिकट, बेटे को मिला

अब चलते हैं सात महीने पीछे, जब मीडिया बातचीत के दौरान बृजभूषण शरण सिंह से पूछा गया कि क्या आपको टिकट मिल रहा है, तब उन्होंने काफी रौबदारी में कहा, ‘कौन काट रहा है उसका नाम बताओ….काटोगे आप….काटोगे….काट पाओ काट लेना’। सात महीने पहले जो बृजभूषण शरण सिंह पूछ रहे थे कि, कौन काटेगा टिकट…. उन्हें 2 मई 2024 को कैसरगंज में पर्चा भरने की आखिरी तारीख से ऐन पहले फोन करके बता दिय गया कि आपका टिकट काटना पड़ रहा है। आपके बेटे करण भूषण सिंह का टिकट फाइनल हुआ है। नाम सामने आते ही अब फिजा में गूंजने वाला नारा थोड़ा लंबा हो गया था। जहां पहले अकेले बृजभूषण का नाम गूंज रहा था, अब वहां करण भूषण के नाम का नारा भी गूंज रहा था‌। सांसद जी जिंदाबाद….करण भैया सांसद जी जिंदाबाद…जिंदाबाद। 

यूपी कुश्ती संघ के प्रमुख हैं करण

34 साल के करण भूषण सिंह यूपी कुश्ती संघ के प्रमुख हैं। सांसद पिता के सामने विवादों की बहुत ऊंची हो चुकी दीवार को पिता के दम पर ही लांघकर अब बेटे करण को कैसरगंज से टिकट मिला है। जिसके बाद अब तक खुद प्रचार में ताकत दिखाकर अपने टिकट के एलान का इंतजार करते बाहुबली बृजभूषण शऱण सिंह अब बेटे के नाम टिकट दिल्ली से आने पर कहते हैं, पार्टी का फैसला सिर आँखों पर। 

लंबे वक्त से था बृजभूषण को फैसले का इंतजार

पार्टी के फैसले का इंतजार तो खुद बृजभूषण शरण सिंह ही लंबे वक्त से कर रहे थे। खुद ही गोंडा औऱ बहराइच के बीच बंटे हुए कैसरगंज लोकसभा सीट पर जमकर प्रचार करते रहे। यहां तक कि कैंडिडेट के नाम पर जनता को उम्मीद बंधाए रहे। कहते थे ‘कैंडिडेट का नाम सुनेंगे तो आप खुश हो जाएंगे। जहां तक हमारा सवाल है, होइहें वही जो राम रचि राखा, तर्क-वितर्क की जरूरत नहीं, अच्छा सोचा होगा, अच्छी उम्मीद करनी चाहिए।’

टिकट का ऐलान होने पर क्या बोले बृजभूषण

बृजभूषण उम्मीद तो अपनी लगाए थे, लेकिन निशाना शूटिंग के नेशनल प्लेयर बेटे करण भूषण सिंह का फिट बैठा, क्योंकि पिता बृजभूषण शरण सिंह के लिए ग्रह नक्षत्र सही नहीं चल रहे थे। टिकट का ऐलान होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा भी कि ‘हम पार्टी से बड़े नहीं, ये तबतक था, जब तक निर्णय नहीं आया था, अब सब खत्म।’ उन्होंने कहा कि ‘पार्टी हमसे बड़ी है, हम पार्टी के फैसले से खुश है जनता खुश है। पार्टी का निर्णय आ गया है।’

टिकट कटा भी तो घर में रहा

दबदबे की बात करने वाले बृजभूषण शरण सिंह की चुनावी हार-जीत से पहले क्या ये जीत ही है जहां टिकट कटा भी तो घर में ही रहा। 1979 में छात्रसंघ चुनाव से सियासत करते आ रहे बृजभूषण शरण सिंह, 6 बार के लोकसभा सांसद हैं। एक बार केवल लोकसभा का चुनाव हारे हैं। 5 बार बीजेपी, एक बार समाजवादी पार्टी से सांसद रहे हैं। परिवार में पत्नी सांसद रही हैं। एक बेटे प्रतीक भूषण पहले से विधायक हैं। अब दूसरे बेटे करण भूषण को पहली बार चुनाव लड़ने का मौका मिला है। बेटा अगर संसद जाता है तो फिर बृजूभषण शरण सिंह क्या करेंगे। इसके जवाब में वह कहते हैं कि, ‘होइहै वही जो राम रचि ऱाखा, जिंदगी नदी की धारा है, जो सोचता है उसके अनुरूप नहीं होता है।’

करण भूषण को टिकट दिए जाने के मायने

…तो बृजभूषण शरण सिंह ने जो अपने लिए सोचा वो क्यों नहीं हो पाया? क्या इसलिए क्योंकि एक तरफ महिला पहलवानों के लगाए हुए आरोप यौन शोषण से जुड़े मामले में कोर्ट में चलता केस, हरियाणा में अभी वोटिंग बाकी है। जाट वोटर की नाराजगी की आशंका कायम है। दूसरी तरफ कर्नाटक में एनडीए की साथी जेडीएस के सांसद रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोपों पर सियासत भारी है। क्या इन सबके बीच बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दे दिया गया। 

कैसे साधा गया है समीकरण

बृजभूषण शरण सिंह एक किस्सा पिछले साल सुनाते थे। किस्सा यूं था कि 2014 में वह खुद नहीं बल्कि बेटे प्रतीक भूषण को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें ही टिकट दिया। इस बार बृजभूषण खुद टिकट चाहते थे, लेकिन बेटे करण भूषण को टिकट मिला। शायद इसलिए क्योंकि क्षत्रिय वोट की नाराजगी की कोई आशंका न रहे। दूसरी बात करण भूषण पर कोई आरोप नहीं है। कुश्ती संघ से पांच साल से जुड़े होने की वजह से करण भूषण की पकड़ ठाकुर-यादव दोनों के बीच अच्छी कही जाती है। यानी विवाद औऱ आरोपों का सांप भी मर गया और मजबूत चेहरे व वोट की लाठी भी नहीं टूटी। 

93 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close