हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
सीपत । सीपत थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।खेत गए एक बुजुर्ग किसान की उसी के खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव का पंचनामा कर आगे कार्रवाई में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम सेलर निवासी कौशल साहू उम्र 70 वर्ष मंगलवार शाम 5 बजे के आसपास अपने घर से खेत में लगी फसल को पानी देने के लिए गए हुए थे। जहां रात 9 बजे तक खाना खाने वापस घर नहीं पहुंचने पर परिजन ढूंढने निकले तो देखा कि उन्ही के खेत में कौशल साहू की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है और गला समेत शरीर के विभिन्न अंगों में किसी धारदार हथियार से वार के निशान है।
परिजनो ने इसकी सूचना सीपत थाना में दी, वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर जांच में जुट गई है। बुधवार सुबह जिले से फॉरेंसिक टीम सहित बिलासपुर सीएसपी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए है।