ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एसपी आफिस के ठीक सामने एक युवक ने खुद के ऊपर डीजल उड़ेल लिया जिससे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया।
वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
एसपी ऑफिस के ठीक सामने उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक आया और उसने अपने ऊपर डीजल डाल आत्मदाह की कोशिश की। वह कुछ और कर पाता इससे पहले एसपी ऑफिस पर मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया।
उसने पूछताछ में अपना नाम हिमांशु पाल निवासी आजाद नगर कोतवाली शहर बताया। उसका आरोप है कि प्रियांशु सचिन गुप्ता आदि उसके घर में आकर गाली गलौज कर धमकी देते हुए तोड़फोड़ कर गए और अलमारी से रुपए उठा ले गए थे पुलिस इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नपेंद्र कुमार ने बताया की हिमांशु ने जो आरोप लगाए थे उसकी जांच शहर कोतवाली में तैनात दरोगा प्रमोद पाल ने की थी।इस प्रकरण की जांच में हिमांशु के आरोप गलत पाए गए थे फिर भी प्रियांशु पर 151 की कार्यवाही की गई थी। आज युवक ने खुद के ऊपर डीजल डाल लिया है। पूछताछ की जा रही है पूरे प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।