Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 3:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

करोड़ों की संपत्ति और लाखों के गहने… सपा की मैनपुरी उम्मीदवार “डिंपल’ की मिल्कियत आपको चौंका देगी

37 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लखनऊ: लोकसभा की मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मंगलवार को 15.5 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति घोषित की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए हलफनामे के अनुसार, डिंपल यादव के पास 10.44 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति, 5.10 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है। इसके पहले 2022 में उन्होंने मैनपुरी से संसदीय उपचुनाव लड़ा था, लेकिन तब के मुकाबले उनकी संपत्ति में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। तब उनकी संपत्ति 14 करोड़ रुपये से ज्यादा थी।

हलफनामे में कहा गया है कि उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास क्रमशः 9.12 करोड़ रुपये और 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। उनकी संयुक्त अचल संपत्ति का कुल मूल्य 27.66 करोड़ रुपये से अधिक है।

डिंपल यादव पर है 74.44 लाख रुपए से अधिक की देनदारी

हलफनामे में कहा गया है कि डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का एक कंप्यूटर, 2.774 किलोग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 59,76,687 रुपये का 127.75 कैरेट का हीरा है।

हलफनामे में कहा गया है कि उनके पति अखिलेश के पास 76 हजार रुपये से अधिक का मोबाइल, 5.34 लाख रुपये से अधिक की व्यायाम मशीन, 1.6 लाख रुपये से अधिक की क्रॉकरी है। सपा प्रमुख पर 25.40 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी पर 74.44 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है। डिंपल यादव ने 1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक (बीकॉम) किया। उन्होंने 1999 में अखिलेश यादव से शादी की। वर्ष 2019 में जब डिंपल ने कन्नौज से संसदीय चुनाव लड़ा, तो उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये थी, जबकि अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़