इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सीएम योगी ने गोरखपुर में ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ का शुभारंभ किया और दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल व सहायक उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम व्यक्ति ने सीएम योगी को रामचरित मानस की चौपाई राम सीता राम, सीता राम जय जय राम! और संस्कृत श्लोक सुनाया।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ उस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक मुस्लिम व्यक्ति सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलता है और उन्हें रामचरित मानस के चौपाई सुनाता है। वह संस्कृत के श्लोक भी सुनाता है। सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं कि “आपने मुझे बहुत सुखद आश्चर्य दिया है। आपकी संस्कृत और हिंदी की इतनी अच्छी पकड़ है, यह काबिले तारीफ है।”
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ये देखिए प्रेम की ताकत 😊😊😊 pic.twitter.com/ufU7a3UNit
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) February 3, 2024
कुछ लोग इस वीडियो को सांप्रदायिक सद्भाव का एक उदाहरण मान रहे हैं। यह वीडियो इस बात का भी उदाहरण है कि कैसे साहित्य और संस्कृति लोगों को जोड़ सकती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."