google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
भविष्यराष्ट्रीय

इस महीने खुलेगा इन राशि का भाग्य तो पढिए किनको सावधान रहने की है सलाह?

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

जयोतिषाचार्य अंजू शर्मा

सर्वप्रथम फरवरी माह में  जन्मे सभी जातकों को उनके जन्म दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।

गोचर सिद्धांत के अनुसार ग्रहों की बदलती हुई स्थितियां का ताना-बाना ।आपके समक्ष उपस्थित है । फरवरी माह अर्थात 2नंबर  यह वाणी, धन, आकर्षण, परिवार  भावनाओं और खान-पान का नंबर है । चलिए देखते हैं कि सितारे हमारे लिए क्या कहते हैं। 

मेष राशि – मेष राशि  वालों के लिए यह महीना करियर के हिसाब से बेहद लाभदायक रहेगा ।व्यापार करने वाले लाभदायक सौदे कर सकते हैं ।यदि आप नौकरी में है तो शीघ्र ही पदोन्नति की उम्मीद कर सकते हैं । आप में से जो लोग नए रोजगार की तलाश कर रहे हैं उन्हें अच्छी खबर सुनने को मिलेगी । आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छे तालमेल और समझ का लाभ लेंगे और आपके सभी कार्य समय से पूर्ण होंगे । अपने निजी संबंधों में खुश रहेंगे और संबंधों में जुड़ाव को पहले से अधिक बढ़ने की दिशा में काम करेंगे । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और आपका मन अपने करियर के लक्षण को पूरा करने के लिए अधिक इच्छुक रहेगा । छात्र बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और परीक्षा में सफल होंगे । जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा । 

उपाय है – प्रतिदिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में तिल और थोड़ा सा दूध डालकर स्नान करने से आत्म बल बढ़ता है । सूर्य देव को जल चढ़ाएं । किसी को नीचा ना दिखाएं ।चुगली से बचें । तेज और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। 

वृषभ राशि – वृष राशि वालों के लिए यह महीना बेहतर होगा और आपके द्वारा किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे। इस महीने आपकी समझदारी और ईमानदारी से किए गए प्रयास आपके करियर में लाभ देंगे ।अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट रखें ये ही भविष्य में आपकी मदद करेगा। अगर आप नौकरी पेशा है तो अपने वरिष्ठों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे । सभी काम समय पर पूरे करने की कोशिश करें । व्यापार करने वालों को जोखिम भरा निवेश करने से बचना चाहिए ।  आप में से कुछ लोग रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं या नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं ।  परिजनों का राबिया सौहार्दपूर्ण रहेगा और घर में बेहतरीन सौहार्द का माहौल बना रहेगा । आप अपने निजी संबंधों में सकारात्मक रहेंगे और आपका जीवन साथी आपके सहनशील व्यवहार की सराहना करेगा । 

उपाय है – खाने पीने की वस्तुएं पिछड़े वर्ग को दान करें ।तुलसी का पूजन करने से सुख समृद्धि आती है । रोजाना सुबह तुलसी में जल चढ़ाने से देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है । वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है । 

मिथुन राशि – मिथुन राशि वालो को लिए समय सभी मामलों  पर नजर बनाए रखने वाला है । इस महीने अपने सभी व्यवसायिक उपक्रमों का ध्यान रखें । आपको अपने से जुड़े हर क्षेत्र में लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है। आप की स्थितियां धीरे-धीरे बेहतर होती जाएगी । लागत कम करने और पैसे बचाने की योजना बनाएं । नौकरी में आपको नए कार्य सौंपे पर जा सकते हैं पारिवारिक जीवन सामान्य जैसे रहेगा और आप उनके साथ समय बिता पाएंगे। आपके जीवनसाथी को दांपत्य जीवन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि छोटी-छोटी बातों को लेकर अचानक टकराव हो सकता है । नव विवाहित जोड़े अपने परिवार को बढ़ाने की योजना बना सकते हैं । विद्यार्थियों को पढ़ाई में भटकाव का सामना करना पड़ सकता है ।

उपाय – प्रतिदिन कच्चे दूध से स्नान के बाद अपने इष्ट देव की आराधना व्यक्ति को हर विपदा से बचाती है । अतः मनुष्य सफल हो जाता है । काम में बाधाएँ नहीं आती ।

कर्क राशि – कर्क राशि वालों के लिए यह महीना कई बेहतरीन अवसर प्रदान करने वाला हो सकता है । अपने प्रोजेक्ट शुरू कर पाएंगे जिससे आपके करियर में सुधार आएगा । जीवन साथी के लिए अपने व्यक्तिगत जीवन को प्रभावी ढंग से संतुलित करें ।आपका परिवार अत्यधिक सहायक होगा और वह आपको सफलता प्राप्त करने में मदद करेंगे । अपने जीवन में ऐसे अद्भुत लोगों के होने के लिए आभारी रहे ।अपने बच्चों का ख्याल रखें और उनके साथ समय बिताए ।भाई – बहनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे ।आराम करना चाहते हैं तो पहले अपने कार्य स्थल पर अपने लंबित कार्य को पूरा करें । काम के सिलसिले में यात्रा भी होने की संभावना है । इस महीने नए स्थान और रुचि के अन्य क्षेत्रों के बारे में सोच और प्रयास करें ।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  गढकेलवा…जानते हैं आप…लजीज व्यंजनों का ठिकाना बनेगा छग

उपाय है – प्रतिदिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में तिल और थोड़ा सा दूध डालकर स्नान करने से आत्म बल बढ़ता है । तेज और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है । 

सिंह राशि – सिंह राशि वालों के लिए यह महीना आध्यात्मिक संतुष्टि प्राप्त करने वाला माना जा रहा है । धर्म -कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी ।यह आपको एक सफल और स्थिर जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगा । किसी सहकर्मी चिंता का सबक बन सकते हैं । सतर्क रहने की कोशिश करें । भारी निवेश करने के लिए अपने शुभचिंतको की सलाह जरूर लें । जो किसी रिश्ते में है उनका अपने साथी के साथ रोमांस बड़ेगा ।  यह महीना अपने बारे में सोच कर फैसला लेने के लिए सबसे उपयुक्त है ।आपको खुद पर खर्च करना पड सकता है ।  इस महीने कुछ ऐसे कार्य आपको करने पड़ सकते हैं जिनको करने का आपका अधिक मन नहीं होगा । 

उपाय है – तुलसी का पूजन करने से सुख समृद्धि आती है ।रोजाना सुबह तुलसी में जल चढ़ाने से देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है ।

कन्या राशि –  वालों के लिए यह महीना खास होगाकि आप बहुत कुछ नया सीखने में सक्षम होंगे । यह सामान्य रूप से जीवन के प्रति आपके दृष्टिकोण को प्रभावित करेगा । सुनिश्चित करें कि आप सकारात्मक रहें ताकि आपके जीवन में स्थिरता रहे । आपका कार्य क्षेत्र संतुलित रहेगा आपकी सकारात्मक आपका उत्साह आवर्धन करेंगी और कार्य पूरा करने में आपकी मदद करेंगी ।  अपने वरिष्ठों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे और कार्य स्थल पर आपका समय अच्छा बीतेगा । अपने परिवार और रिश्ने की जरूरत है निर्णय लेते समय उन्हें आपके निरंतर समर्थन की आवश्यकता होगी । अपने माता-पिता के साथ छुट्टी की योजना बनाएं । 

उपाय – चाँद की रोशनी में मंत्र जाप करें। चांद को कच्चा दूध चीनी मिलाकर जल अर्पित करें। 

तुला राशि –  तुला राशि वालों के लिए यह महीना बहुत ही शानदार है । इस महीने आप बहुत कुछ हासिल करेंगे और आपका व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन दोनों ही सुव्यवस्थित रहेगा । इतना ही नहीं आप अपने व्यक्तित्व की विभिन्न पहलुओं को पहचानने में सक्षम होंगे जो आपके जीवन में आगे बढ़ाने में मदद करेगा । इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और आम आदमी में भी सुधार होगा । लेकिन आपको अधिक बचत करने का प्रयास करना चाहिए । यह निवेश करने का उचित समय नहीं है क्योंकि समय के साथ आपको नुकसान हो सकता है । अपने जीवनसाथी के साथ गंभीर बातचीत करते समय सावधान रहें क्योंकि अनचाहे तर्क वितर्क  आपके बीच में मतभेद को बढ़ा सकते हैं । 

उपाय – माघ मास में  प्रतिदिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में तिल और थोड़ा सा दूध डालकर स्नान करने से आत्म बल बढ़ता है ।  अपना तुला दान करवाये ।तेज और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। 

वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वालों के लिए यह महीना काफी सावधानी के साथ बिताने का है  इस महीने सितारे आपके पक्ष में है इसलिए कुछ जोखिम उठाने पर लाभ मिलने की उम्मीद है । आपका पेशेवर जीवन सफलता और उत्सव से भरा रहेगा । सब आपकी मेहनत और लगन को पहचानेंगे । वह आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियां देंगे जो आपके प्रदर्शन को और निखार सकती है, धैर्य रखें और आप अपने कार्य में सफल होंगे ।पारिवारिक जीवन सुकून भरा रहेगा ।अपने माता-पिता का ध्यान रखें और उनकी सलाह सुने । आपके जीवन साथी को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी हो सकती है इसलिए सतर्क रहें ।आपके बच्चों को आपके ज्ञान की जरूरत होगी इसलिए उनके लिए समय निकले ।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  रामगोपाल के खिलाफ हजरतगंज थाने में केस दर्ज ; भारी पड़ गया द्रौपदी मुर्मु पर टिप्पणी; देखिए वीडियो ?

उपाय हैं – तीन पेड़े गुड़ के हनुमान जी को चढ़ाएँ । तुलसी का पूजन करने से सुख समृद्धि आती है ।रोजाना सुबह तुलसी में जल और लाल फूल चढ़ाने से देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है । वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी। 

धनु राशि – धनु राशि वालों के लिए यह महीना विशेष रूप से लाभ पूर्ण होगा । इस महीने आपकी आर्थिक स्थितिअच्छी रहेगी और आप किसी अच्छी लाभदायक क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं । सट्टे के क्षेत्र में निवेश भी कर सकते हैंआपको शानदार रिटर्न मिलेगा जो आपकी वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करेगा ।अपनी आमदनी को फालतू में खर्च करने की बजाय बचाना सीखें ।अपने पैसे को गंभीरता से ले और लंबित कार्यों को पूरा करें ।यह एकमात्र तरीका है जिससे आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है ।आपका साथी केयरिंग होगा और आपके हक मे रहेगा । सुनिश्चित करें कि आप अपनी उम्मीदों पर खरा उतरे । आध्यात्मिक विकास पर ध्यान दें जो छात्र किसी कंपनी में इंटर्नशिप शुरू करना चाहते हैं उनके लिए समय ठीक है ।

उपाय है – प्रतिदिन स्नान के बाद अपने ईष्ट देव की आराधना व्यक्ति को हर विपदा से बचाती है । गाय को तीन केले दे । कार्य में बाधाएँ नहीं आयेगी । 

मकर राशि – मकर राशि वालो के लिए राशि वालों के लिए यह महीना खास रहेगा ।एक समृद्ध माह रहेगा क्योंकि आप व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को संतुलित करने में सक्षम होंगे ।कोई भी आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता क्योंकि यह आपका समय है ।आपका पेशेवर जीवन जिम्मेदारियां से भरा रहेगा ।आपको लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी ।व्यवसाय के अवसर के बारे में सोचना शुरू करें ।इतना ही नहीं बल्कि आपको आध्यात्मिक तृप्ति भी मिलेगी जिससे आप सही निर्णय ले सकेंगे । समंजन से पूर्ण जीवन के लिएआपकोआपकी योग्यता को समझने की आवश्यकता है । सभी से मधुर संबंध रखने की कोशिश करें और विवादों से बचें ।

उपाय हैं – चीटियों को आटा या तिल चावल से सुख समृद्धि आती है । रोजाना सुबह तुलसी में जल चढ़ाने से देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है ।वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। 

कुंभ राशि -कुंभ राशि वालों के लिए यह महीना खास रहेगा ।आपका पेशेवर जीवन खुशहाली भरा रहेगा ।कोई नया कार्य भी शुरू कर सकते हैं । आपके वरिष्ठ आपके काम से प्रभावित होंगे और वे आपको एक नया पद प्रदान करेंगे ।इस प्रशंसा और मान्यता के पात्र हैं ।आपकी मेहनत और लगन आपकी सहकर्मियों को प्रेरित करेगी । आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और आप नये क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं ।आपका निजी जीवन उत्सव और सकारात्मक से भरा रहेगा ।माता-पिता आपको महत्व पूर्ण जीवन का पाठ पढ़ाकर जीवन में सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देंगे ।दूसरों को सही दिशा निर्देश करने  में तथा मार्गदर्शन करने में सक्षम होने के लिए आपको अपने जीवन के लक्षण के बारे में सुनिश्चित होना चाहिए ।

उपाय है – सफाई कर्मचारी को खाने पीने की वस्तुएं दीजिए । पिछड़े और निचले वर्ग का सम्मान और सहायता करें। 

मीन राशि – मीन राशि वालों के लिए यह महीना लगभग सभी कार्यों में बेहतर परिणाम देने वाला होगा ।सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अपने जीवन को प्रभावी ढंग से व्यवस्थित करना होगा ।यदि आप आलसी हो गए तो जीवन भर पछताएंगे ।मैं करियर को अभी गंभीरता से लेना जरूरी है ।सभी लंबित कार्यों को पूरा करें और अपने वरिष्ठों को प्रभावित करने का प्रयास करें ।अपने सकर्मियों के साथ दोस्ताना संबंध बनाकर रखें वे आपको जल्द ही सफलता दिलाने में मदद करेंगे ।कुछ नए निवेश करने का अच्छा समय है ।आपको भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा बचत करने के बारे में भी सोचना चाहिए । समय के साथ भाई बहनों के साथ संबंध और बेहतर होंगे । साथी परवाह करने वाला व्यक्ति होगा जो आपके फैसलों का समर्थन करेगा ।

उपाय –  मछलियों को दाना/आटा डालें।

123 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close