दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
एसडीएम ज्योति मौर्य महीनों तक लोगों के सवालों के निशाने पर रहीं। कभी सोशल मीडिया में लोगों ने उनके चरित्र पर सवाल उठाए, कभी मीडिया ने सवाल दागे, लेकिन फिर एक दिन वो भी आया जब खुद उनके पति ने ही उनके ऊपर से सारे आरोप हटा दिए। वो आरोप जो खुद उनके पति आलोक मौर्य ने उन पर लगाए थे। आरोप रिश्वत लेने के, आरोप भ्रष्टाचार के, आरोप उन्हें मारने की धमकी देने के, आरोप उन्हें धोखा देने के। हां एक बात खुद ज्योति मौर्य ने भी मानी और वो थी मनीष दुबे से उनके रिश्ते की।
ज्योति मौर्य की जिंदगी में अब कौन सी नई मुश्किल?
सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य और एसडीएम ज्योति मौर्य का केस तो शायद आपको याद होगा ही। अचानक आलोक मौर्य ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर ज्योति पर कई आरोप मढ़ डाले थे। उनका कहना था कि ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है और वो दोनों मिलकर उन्हें मरवाना चाहते हैं। ये मामला इतना ज्यादा बढा कि ज्योति को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। एक तरफ उनके पति आलोक मौर्य ने ज्योति के खिलाफ केस दर्ज करवाया तो दूसरी तरफ ज्योति ने भी आलोक मौर्य के खिलाफ हिंसा, जबरदस्ती और दहेज उत्पीड़न का केस किया, लेकिन बाद में दोनों ने ही केस वापस ले लिए।
तलाक में आ रही है कौन सी मुश्किल?
हां दोनों के बीच तलाक को लेकर अब भी केस चल रहा है। ज्योति आलोक मौर्य से तलाक चाहती हैं। वो चाहती है कि वो अपनी नई जिंदगी शुरू करें। ज्योति मौर्य ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में ये साफ भी किया था कि किसी के साथ नई जिंदगी शुरू करना कुछ गलत नहीं है और अगर वो मनीष दुबे के साथ अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन उनकी राह में सबसे बड़ी समस्या है कि जब तक उनका तलाक नहीं हो जाता तब तक वो दूसरी शादी नहीं कर सकती हैं।
क्यों अदालत में पेश नहीं हो रहे ज्योति और आलोक?
तलाक का मामला अदालत में चल भी रहा है, लेकिन पिछले 2 बार से न तो अदालत में ज्योति हाजिर हो रहीं है और न ही उनके पति आलोक मौर्य। दोनों के वकील उनकी गैर हाजिरी की सूचना अदालत को दे रहे हैं। पिछली सुनवाई इस मामले में 4 दिन पहले हुई थी। इसके एक महीने पहले भी जो सुनवाई हुई थी उसमें दोनों पति-पत्नी हाजिर नहीं हुए थे। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 6 दिसंबर तय की है।
क्या मनीष दुबे के साथ नई जिंदगी नहीं शुरू करना चाहतीं?
दोनों की गैर हाजिरी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या दोनों पति-पत्नी के बीच सुलह हो गई है या फिर दोनों कोर्ट के बाहर ही सेटलमेंट करना चाहते हैं। इसके पहले भी आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य ने एक दूसरे के खिलाफ दायर केस में आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट कर लिया था और किसी को कुछ नहीं बताया था, लेकिन इस मामले में कहानी दूसरी है। अगर ज्योति मौर्य वाकई में अपनी नई जिंदगी मनीष दुबे के साथ शुरू करना चाहती है तो इस लिहाज से उन्हें तो तलाक की जल्दी होनी चाहिए। खैर जब तक आलोक और ज्योति का तलाक नहीं हो जाता है तब तक आधिकारिक तौर पर वो कोई अगला कदम नहीं उठा सकती हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."