Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 10:51 am

अपनी बेमिशाल सूफी गायकी से ‘बलिया महोत्सव’ को यादगार बनाएंगे ‘कैलाश खेर’

81 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट 

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में सूफी गायक कैलाश अपनी प्रस्तुति देंगे। तीन दिवसीय बलिया महोत्सव का भव्य शुभारम्भ एक नवंबर (बुधवार) से हो रहा है। इसमें सुप्रसिद्ध सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर शाम 6 बजे से प्रस्तुति देंगे। इसके बाद 9 बजे से 11 बजे तक दीपोत्सव का भव्य आयोजन होगा। दीपोत्सव कार्यक्रम में 1 लाख 11 हजार दीप जलाए जाएंगे। इससे पहले शाम 4 बजे से 6 बजे तक पुलिस लाइन में ही नृत्य का आयोजन होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री अपर्णा यादव शामिल होंगी।

परिवहन मंत्री एवं सदर विधायक दयाशंकर सिंह ने जिले का स्थापना दिवस को भव्यता से मनाने के लिए जनपदवासियों से भी अपील की है। कहा कि इस अवसर पर हर कोई अपने घर पर दीप अवश्य जलाएं और इस ऐतिहासिक पल में भागीदारी सुनिश्चित कराएं।

डीएम रविंद्र कुमार ने मंगलवार को तीन दिवसीय बलिया महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर पुलिस लाइन में बैठक की। उन्होंने महोत्सव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिनको जो जिम्मेदारी मिली है, उसका समय से निर्वहन करेंगे। महोत्सव की भव्यता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें