Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

कालेज में पढ़ाई के दौरान इश्क हुआ फ़िर पिता से बगावत और अंत में तलाक….. गजब प्रेम कहानी है इस पूर्व उपमुख्यमंत्री की 

42 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। सचिन और सारा का प्यार और फिर शादी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है लेकिन इस प्यार का ऐसे अंत हो जाएगा। किसी ने सोचा तक नहीं था। सब यही जान रहे थे कि दोनों साथ हैं लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दिए एफिडेविट में पायलट ने पत्नी के नाम के स्थान पर तलाकशुदा लिखकर प्यार के अंत होने की जानकारी दी।

कॉलेज में साथ पढ़े और प्यार हुआ

सचिन पायलट पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट के पुत्र हैं। दिल्ली में स्कूली शिक्षा के बाद सचिन हायर एजुकेशन के लिए लंदन चले गए। जिस कॉलेज में सचिन पायलट ने दाखिला लिया। उसी कॉलेज में सारा पढ़ती थी। सारा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन है। साथ पढ़ने के दौरान सचिन और सारा की नजदीकियां बढी। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे।

परिवार वालों के विरोध के बावजूद की शादी

लंदन से भारत आने के बाद सचिन और सारा के प्यार की कहानी परिवार वालों को पता चली तो दोनों के परिवार वाले काफी नाराज हुए। परिवार वालों की नाराजगी के बावजूद सचिन और सारा दोनों ने एक दूसरे के होने की कसमें खाली। वे छिप छिप कर मिलते रहे और उनका प्यार कायम रहा। परिवार वालों के विरोध के बावजूद वर्ष 2004 में सचिन और सारा ने शादी रचा ली। शादी के बंधन में बंधने के कुछ महीनों बाद परिवार वालों को इसका पता चला तो काफी विरोध हुआ।

अलग अलग धर्म के कारण हुआ विरोध

चूंकि सचिन पायलट हिंदू हैं और सारा मुस्लिम। दो अलग अलग धर्म होने के कारण दोनों ही परिवार इस शादी के खिलाफ थे। शादी के बाद सचिन और सारा साथ रहने लगे। कुछ समय बाद सचिन का परिवार तो मान गया लेकिन सारा का परिवार लंबे समय तक खफा रहा। सारा ने अपने परिवार को साफ बता दिया कि वे अपना फैसला नहीं बदलेगी। आखिर सारा के परिवार को भी बेटी के प्यार के आगे झुकना पड़ा।

प्यार की निशानी है आरन और विहान

सचिन और सारा पायलट की प्यार की निशानी के रूप में दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आरन पायलट और छोटे विहान। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह में पायलट का पूरा परिवार शामिल हुआ था। सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उस दौरान पत्नी सारा पायलट के साथ दोनों बेटे आरन और विहान के साथ सचिन के ससुर फारूक अब्दुल्ला भी उपस्थित रहे थे।

शादी की तरह प्यार का अंत भी छिपाए रखा

जिस तरह से सचिन पायलट ने सारा के साथ परिवार वालों को बिना बताए शादी की थी। उसी तरह दोनों के बीच हुए तलाक की खबर की किसी को कानों कान नहीं होने दी। वर्ष 2018 में सचिन पायलट और सारा पायलट साथ थे। अब सचिन ने अपने चुनावी हलफनामे में तलाकशुदा होने की जानकारी दी है। दोनों के बीच तलाक कब और किन परिस्थितियों में हुआ। किसी को पता नहीं चला। हलफनामे में सचिन पायलट ने अपने दोनों बेटों का नाम लिखा है। इससे साफ जाहिर होता है कि आरन और विहान दोनों सचिन पायलट के साथ रहेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़