चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रिपल तलाक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला ने सऊदी अरब में बैठे पति की तरफ से तीन तलाक दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। इसकी वजह यह बताई गई है कि पति महज इस बात पर नाराज हुआ कि पत्नी ने आईब्रो बनवा लिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला कानपुर के बादशाहीनाका के कुलीबाजार इलाके की निवासी महिला का है। पीड़िता की पहचान गुलसबा के तौर पर की गई है। वह मायके में ही रहती है। उसका पति मोहम्मद सलीम सऊदी अरब में कमाई करता है। बीते 4 अक्टूबर को वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान आईब्रो बनवाने की बात उसे नागवार गुजरी।
महिला का आरोप है कि वीडियो कॉल पर सलीम ने कहा कि बगैर इजाजत के आईब्रो कैसे बनवा लिया। और फिर इसी बात से नाराज होकर तीन तलाक दे दिया। महिला ने पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई है। महिला अपने पति से तलाक के साथ ही रकम की मांग कर रही है, जिसके लिए कोर्ट जाने की तैयारी में है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."