Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

यू ट्यूबर फ़रमानी नाज के भाई ने कराई पत्नी साली से अवैध सम्बन्ध में हत्या

44 पाठकों ने अब तक पढा

प्रहलाद कौशिक की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गांव मोहम्मदपुर माफी में हुए खुर्शीद हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड में यू-ट्यूबर गायिका फरमानी नाज के भाई, पिता समेत दो अन्य रिश्तेदार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, दो माह पहले युवक की हत्या अवैध संबंध के विरोध में की गई थी। पुलिस ने बाइक और चाकू को बरामद किया है।

पांच अगस्त की रात को थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी और यू-ट्यूबर फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस दो माह से हत्याकांड में छानबीन कर रही थी। मंगलवार को एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने खुर्शीद हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फरमानी नाज के सगे भाई आरोपी फरमान ने पूछताछ में बताया कि उसका चचेरा भाई खुर्शीद उसके घर आता-जाता था। खुर्शीद का भाई मुर्शीद उसकी पत्नी रिहाना से बात करने लगा था। खुर्शीद भी उसकी साली नजराना निवासी गोहरा जिला हापुड़ से मोबाइल पर बात करता था। उसने बताया कि उससे उनकी समाज के लोगों में काफी बदनामी हो गई थी।

फरमान ने बताया कि हापुड़ में उसने अपने पिता आरिफ, रिश्तेदार जाकिर और फरियाद के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। पांच अगस्त को जाकिर, शाकिर और फरियाद गन्ने के खेत में बैठ गए। जैसे ही खुर्शीद घर से बाहर घूमने के लिए गया। इसकी जानकारी फरमान ने वॉट्सऐप काल करके जाकिर को दी। खेत के निकट पहुंचने पर जाकिर, शाकिर और फरमान के जीजा फरियाद ने खुर्शीद की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक और चाकू को बरामद किया है। एसपी देहात ने बताया कि फरमानी नाज का बड़ा भाई फरमान हत्यारोपी है, जबकि उसके साथ गिरफ्तार किया गया आरिफ फरमानी नाज का पिता है। उसकी भी हत्याकांड में भूमिका प्रकाश में आई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़