Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बागी हुए भाजपा नेता तो अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे

13 पाठकों ने अब तक पढा

रघु यादव मस्तूरी की रिपोर्ट

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने 85 विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है। बीजेपी ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विनोद खांडेकर को प्रत्याशी बनाया है। डोंगरगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा होते ही विरोध भी तेज हो गया है। शुक्रवार को नाराज बीजेपी नेता राजेश श्यामकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। राजेश श्यामकर ने शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान से नामांकन रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाखिल किया।

प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद भाजपा को पहला झटका लगा है। राजेश श्यामकर वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है। उन्होंने कहा कि- मेरे कार्यकर्ताओं की वजह से मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है। बहुत ही दुखी मन से यह कदम उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मजबूर किया है। कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ जाना नहीं चाहता था, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने मुझे पार्टी के खिलाफ जाने के लिए मजबूर किया है।

डोंगरगढ़ विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि जिसे प्रत्याशी बनाया गया है उसका पुतला दहन भी किया गया है। ऐसी जानकारी मुझे मिली है। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा हिन्दुत्व वाली है। भारतीय जनता पार्टी ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। राजेश श्यामकर के साथ एक बड़े वर्ग में बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ असंतोष है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़