Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रेम जाल में फंसी किशोरी से ब्लैकमेल और रेप की ऐसी खबर आपने नहीं पढ़ी होगी

46 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में रेप और ब्लैकमेलिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के करारी क्षेत्र में किशोरी को प्रेम जाल फांस कर युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए। युवक को लाखों रुपये देने के लिए किशोरी के परिजनों ने लाखों की नकदी सहित जेवरात बेच दिए। इसके बावजूद उसने वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद युवक साऊदी अरब भाग गया।

पीडित किशोरी और उसके परिजनों ने अब पुलिस में शिकायत कर जांच कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मामला करारी कस्बे का है। यहां के एक युवक ने पहले तो किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद अपने घर ले जाकर उसके साथ रेप किया।

शातिर युवक ने रेप के दौरान किशोरी की अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो क्लिप बनाने के बाद आरोपी युवक ने अपने दो भाइयों, पिता और एक महिला के साथ मिलकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। किशोरी जब गिड़गिड़ाई तो आरोपियों ने उससे करीब छह लाख रुपये के जेवरात, ढाई लाख रुपये नगद और 14 हजार का मोबाइल ऐंठ लिया। इसके बाद आरोपी युवक सऊदी अरब भाग गया। सब कुछ लुट जाने के बाद किशोरी ने अपनी मां से आपबीती बताई तो उसके होश उड़ गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पीड़िता ने बताई पूरी कहानी

कोखराज इलाके की एक महिला ने बताया कि करारी कस्बे में वह कॉस्मेटिक की दुकान चलाती है। दुकान पर उसकी सोलह साल की बेटी भी आया- जाया करती थी। इसी बीच कस्बे के किंग नगर मोहल्ला का राशिद पुत्र नसीम ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवक का उसकी दुकान पर आने- जाने लगा। आरोप है कि इसके बाद शातिर युवक किशोरी को अपने साथ अपने घर ले गया। घर ले जाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बना लिया।

अश्लील वीडियो बनाने के बाद शातिर दिमाग राशिद ने वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इस पर किशोरी गिड़गिड़ाई तो उससे रुपये की मांग की। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि राशिद के इस पूरे प्लान में उसके दो भाई, पिता और कोखराज इलाके की एक महिला ने सहयोग किया। अश्लील वीडियो वायरल होने के डर से किशोरी शातिर दिमाग राशिद की डिमांड पर किशोरी ने उसे घर में रखा ढाई लाख रुपये नगद और करीब छह लाख रुपये कीमत के बारह तोला सोने के जेवरात दे दिए।

सोनार के यहां बेचे जेवरात

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने ककराबाद कोखराज की रहने वाली पूजा नाम की महिला के साथ मिलकर अंजही बाजार भरवारी स्थित राजा बाबू सोनार के यहां उन जेवरों को बेच दिया। आरोपियों ने नगदी, मोबाइल और जेवरात के रुपये अपने पास रखे। पूरे घटनाक्रम में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। इसके बाद आरोपी प्रेमी राशिद सऊदी अरब भाग गया। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को शारिक, आरिफ पुत्रगण नसीम और नसीम ने कहीं शिकायत करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

परेशान पीड़िता ने किया सुसाइड अटेंप्ट

ब्लैकमेलरों से परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया। वह सब कुछ लूट जाने के बाद काफी परेशान हो गई थी। इसके बाद पीड़िता की मां उसे लेकर पुलिस के पास गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी राशिद, शारिक, आरिफ पुत्र गण नसीम और नसीम निवासी किंगनगर करारी और पूजा निवासी ककराबाद कोखराज के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करारी थानाध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांचोपरांत विधिक कार्यवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़