दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के करियामई गांव में रविवार रात एक दरोगा की बेटी ने अपनी शादी के 20 दिन पहले दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। जान देने से पहले लड़की ने एक वीडियो बनाया। जिसमें वह कह रही है कि मेरे चरित्र पर लांछन लगाकर मंगेतर विकास ने मुझे बदनाम किया। मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। बदनामी के साथ पूरी जिंदगी कैसे जी पाऊंगी। मेरे समझाने पर भी विकास को शादी नहीं तोड़ने के लिए नहीं माना। सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना।’
वीडियो में ये सब कहने के बाद सपना ने फंदा लगा लिया। परिजनों को सपना का शव पंखे से लटक रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक करियामई गांव निवासी राजवीर सिंह जीआरपी में दरोगा हैं। बदायूं के ही बघौल निवासी विकास से उन्होंने अपनी बेटी सपना की सगाई की थी। बीस दिन बाद शादी थी। अब विकास शादी करने से मना करता था, जिसको लेकर सपना काफी परेशान थी।
मरते वक्त सपना ने कहा कि मेरे मंगेतर विकास ने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी। सगाई से मेरा परिवार खुश था। विकास के घर वाले खुशी का दिखावा कर रहे थे। तभी शादी के 20 दिन पहले मना कर दिया। उन्हें पहले मना करना चाहिए था। मेरे ऊपर लांछन लगाया कि मैं किसी अन्य युवक से बात करती हूं। मैं ऐसी लड़की नहीं हूं। मेरे चरित्र पर अंगुली उठाकर शादी से इंकार कर विकास ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। अब मेरे पास मरने के आलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा।
इसी के साथ वीडियो में सपना ने अपनी सगाई का विकास के साथ वाला फोटो दिखाया। बोली मैंने मैंने अपने पापा को कभी रोते नहीं देखा। तुमने मेरे पापा को भी रुला दिया। शादी के कार्ड बंट चुके थे। घर में खुशी थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."