दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने नर्वल तहसील परिसर से कानूनगो और लेखपाल को घूस लेते पकड़ा। इस घटना के बाद तहसील में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक, जमीन की पैमाइश के नाम पर एक किसान से लेखपाल और कानूनगो घूस मांग रहे थे। जिसकी शिकायत किसान ने एंटी करप्शन टीम से की थी। इसके बाद टीम ने दोनों जिम्मेदार अधिकरियों पर कार्रवाई की है। दोनों को छह हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया है। लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
अलग-अलग टीम ने किया गिरफ्तार
कानूनगो विष्णुस्वरूप श्रीवास्तव और लेखपाल रामबचन मौर्य कानपुर के नर्वल तहसील में तैनात हैं। एंटी करप्शन की टीम तहसील पहुंची और वहां से टीम दो भागों में बंट गई। कानूनगो विष्णुस्वरूप श्रीवास्तव को उनके तहसील स्थित कमरे से अरेस्ट कर लिया। इस दौरान कानूनगो अपने कमरे में काम कर रहे थे। वहीं, दूसरी टीम ने लेखपाल राम बचन मौर्य को चाय की दुकान से अरेस्ट किया है। टीम दोनों को अपने साथ ले गई है।
किसी को नहीं लगी खबर
एंटी करप्शन की टीम जब तहसील पहुंची तो उसकी भनक किसी को नहीं लग पाई। जब टीम कानूनगो और लेखपाल को अरेस्ट करके ले जाने लगी तो लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है। एसडीएम ऋषभ वर्मा का कहना है कि कुढ़नी सर्किल के कानूनगो विष्णुस्वरूप श्रीवास्तव और महरौली के लेखपाल रामबचन मौर्य को अरेस्ट किया गया है। पूरी मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
पैमाइश के नाम पर घूस
कुढ़नी सर्किल के एक किसान ने जमीन की पैमाइश के लिए कानूनगो और लेखपाल से अपील की थी। किसान का आरोप है कि कानूनगो और लेखपाल ने घूस मांगी थी। जानकारी के मुताबिक किसान लगातार तहसील के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। किसान ने एंटी करप्शन टीम से घूस मांगने की शिकायत की थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."