40 पाठकों ने अब तक पढा
अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ का मस्तूरी विधानसभा आगमन पर चकरबेढ़ा मल्हार चौक के पास भव्य,स्वागत किया गया।
यह स्वागत कांग्रेस नेता अशोक राजवाल के नेतृत्व में हुआ। जहां फौज फटाखा और भूल माला व बाजा गाजा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी स्वागत किया।
इसमें प्रमुख रूप से मस्तूरी क्षेत्र से अजय जोशी, रोशन राय, भावेश बंजारे, अन्नू करियारे,महेन्द्र टन्डन,गोदरिया टंडन, गब्बर, पिंटू बंजारे, सुरेंद्र बंजारे, मनमोहन, परविन, चंद्रकली पाटले, संतोष ठाकुर आदि।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 39