Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 10:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान से पाकिस्तान और वहां इस्लाम में दाखिल होने के बाद अब अंजू का नया प्लान देखिए…गजब मामला 

44 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अंजू नसरुल्लाह की लव स्टोरी में रोज नए राज सामने आ रहे हैं। रोज नई कहानियां पाकिस्तान से पेश की जा रही है। अपने प्रेमी के प्यार में अचानक पाकिस्तान पहुंची अंजू ने हर किसी को चौंका दिया था। उसके बाद अंजू ने वहां पहुंचने के बाद कहा था कि वो सिर्फ 6 दिन के लिए पाकिस्तान गई है और वापस जल्द लौट आएगी। इस बात को अभी दो दिन ही बीते थे कि पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह करके एक बार फिर अंजू ने सबको चौंका दिया।

कभी बुर्का पहनके वो लोगों को हैरान कर रही है तो कभी अपने बयानों से, लेकिन अब इस अंजू का प्लान कुछ और ही है। खबरें सामने आ रहीं है कि पाकिस्तान में भी नहीं रहेगी अंजू।

अंजू-नसरुल्लाह की प्रेम कहानी में ट्विस्ट

भारत की अंजू जिस तरह किसी को बिना बताए पाकिस्तान पहुंच गई क्या उसी तरह वो पाकिस्तान से भी भागने वाली है। अंजू से जुड़ा रहा है अब दुबई का कनेक्शन।

दरअसल अंजू को लेकर भारत में खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं। अंजू की कॉल डिटेल की जांच की गई तो पता चला कि पिछले कुछ समय से वो नसरुल्लाह के अलावा दुबई के एक नंबर पर भी फोन कर रही थी। उसके फोन से दुबई के इस नंबर पर घंटों-घंटों बात हुई थी। ये कॉल्स नसरुल्लाह को की जा रहीं फोन कॉल्स से भी लंबी होती थीं। इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि ये नंबर दुबई के रहने वाले एक शख्स का था।

क्या नसरुल्लाह को धोखा दे रही है अंजू?

ये साफ था कि भिवाड़ी में अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही अंजू नसरुल्लाह के अलावा भी दुबई के इस शख्स से बात कर रही थी। तो क्या नसरुल्लाह की तरह ही दुबई में भी इसका कोई दोस्त है।

क्या इस दोस्त के बारे में नसरुल्लाह जानता है या फिर अपने पति अरविंद की तरह अपने दूसरे पति नसरुल्लाह को भी धोखा देगी ये अंजू। क्या अब पाकिस्तान छोड़कर दुबई चली जाएगी अंजू।

दुबई में सेटल होना चाहती है अंजू

हालांकि इस मामले में एक और थ्योरी सामने आई है और ये थ्योरी सामने आ रही है पाकिस्तान से। पाकिस्तान ने अंजू का वीजा दो महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब आधिकारिक तौर पर वो वहां लंबे समय तक रह सकती है, लेकिन पाकिस्तानी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार अंजू और नसरुल्लाह को कुछ समय के लिए दुबई भेजना चाह रही है। खबरों के मुताबिक नसरुल्लाह और अंजू पाकिस्तान में नहीं दुबई में रहेंगे।

दुबई में घंटो किससे बात करती थी अंजू?

अगर ये थ्योरी सही है तो हो सकता है कि अंजू भारत में रहकर दुबई के जिस लड़के से बात करती थी वो नसरुल्लाह का ही कोई रिश्तेदार हो और अंजू के फोन कॉल्स के बारे में उसे पता हो।

खैर इस बारे में अभी कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा जा सकता, लेकिन जो बातें सामने आ रहीं है उससे यही लगता है कि जल्द पाकिस्तान छोड़कर दुबई जाएगी अंजू। अकेले या फिर नसरुल्लाह के साथ ये वक्त बताएगा। 

अंजू अपना प्लान बी भी तैयार रखना चाहती होगी। पाकिस्तान में बेशक अभी अंजू को ग्रैंड वेलकम किया जा रहा हो, लेकिन थोड़े समय बाद हालात बदल सकते हैं। ऐसे दुबई उसके लिए प्लान बी के तौर पर हमेशा फायदेमंद ही रहेगा, क्योंकि अब अंजू का भारत वापस आना आसान नहीं होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़