Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 12:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हिल गई धरती सहम गए लोग ; उत्तर भारत के कुछ राज्यों में आया भूकंप का झटका

57 पाठकों ने अब तक पढा

परवेज अंसारी की रिपोर्ट 

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Earthquake in Delhi) समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब नौ बजकर 31 मिनट के आसपास ये झटके (news about earthquake) महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के अलावा, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके (Earthquake in north India) महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में जमीन के भीतर करीब 181 किलोमीटर नीचे था। 

जम्मू-कश्मीर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से अबतक कहीं भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में होने की वजह से उसके आस-पास तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली में हल्के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके तेज थे। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

नोएडा की एक हाईराइज में रहने वाली प्रीति शंकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘साढ़े 9 बजे के करीब दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए।’ हालांकि, नोएडा में रहने वाले कुछ लोग सोसाइटी और फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप्स में ये मेसेज लिख रहे थे कि उन्हें तो भूकंप के झटके महसूस ही नहीं हुए।

कितनी तीव्रता का भूकंप होता है खतरनाक

जानकारी के मुताबिक, अभी तक भूकंप की तीव्रता की अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता हैं, जो सामान्यतः महसूस नहीं होते। 4.5 की तीव्रता वाले भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़