Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

परत दर परत खुल रही सरहद पार प्रेम कहानी की कलई, सीमा हैदर को वापस डिपोर्ट करने की तैयारी

37 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी और सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट 

पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने आई सीमा गुलाम हैदर को लेकर देश भर में चर्चा का माहौल गर्म है। प्रेम कहानी से लेकर पाकिस्तानी एजेंट के किस्से तक पहुंच चुके इस मामले पर आतंकवाद निरोधक दस्ता गंभीरता से अपनी जांच कर रहा है। सीमा हैदर को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की प्रक्रिया चल रही है, ऐसा संकेत यूपी के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने दिया है। इस पूरे मामले में अब तक क्या-क्या कार्रवाई की गई है, इसे लेकर पुलिस ने एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में सीमा हैदर के भारत आने से लेकर अब तक के सभी घटनाक्रम को दर्ज किया गया है। आइए पुलिस की इस रिपोर्ट के हवाले से इस पूरे मामले पर एक नजर डालते हैंः

रबूपुरा थाने में दर्ज हुआ था केस

4 जुलाई 2023 को नोएडा के खुपुरार के थाना प्रभारी ने पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त की रहने वाली एक महिला सीमा गुलाम हैदर के अपने चार बच्चों के साथ अनधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने के सम्बंध में रबुपुरा थाने में केस दर्ज किया था। स्थानीय पुलिस की जांच में प्रकाश में आया कि सीमा गुलाम हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा साल 2020 में पबजी ऑनलाइन गेम के माध्यम से सम्पर्क में आए थे। दोनों के बीच पबजी गेम के माध्यम से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूसरे का नम्बर आपस में शेयर करके वाट्सऐप पर बात करने लगे।

किराये के मकान में रहने लगी सीमा

इसके बाद 10 मार्च 2023 को सीमा हैदर नेपाल आई और सचिन मीणा भी इसी दिन भारत से नेपाल पहुंच गया। सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा 10 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में साथ रहे और 17 मार्च 2023 को सीमा हैदर वापस पाकिस्तान चली गई। इसके बाद फिर 11 मई 2023 को अपने चारों बच्चों को लेकर सीमा पाकिस्तान से काठमांडू नेपाल होते हुए अनधिकृत रूप से 13 मई को भारत आ गई और सचिन मीणा के साथ रबूपुरा में किराए के मकान में रहने लगी।

सूचना मिलने पर इस सम्बंध में थाना रबूपुरा में केस दर्ज किया गया और तीन अभियुक्तों सचिन मीणा, सीमा गुलाम हैदर, नेत्रपाल उर्फ नित्तर (सचिन मीणा के पिता) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फिलहाल, तीनों जमानत पर बाहर हैं। मामले की जांच उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार यूपी एटीएस कर रही है। अभी तक की जांच में ये फैक्ट्स सामने आए हैंः

  1. सचिन मीणा और पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ऑनलाइन गेम पब्जी के माध्यम से साल 2020 में दूसरे के सम्पर्क में आए। 15 दिन वीडियो गेम खेलने के बाद इन दोनों ने आपस में एक दूसरे को अपने वाट्सऐप नम्बर शेयर किए और वाट्स ऐप पर एक दूसरे से बात करने लगे।
  2. सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर साल 2019 से काम करने के लिए सउदी अरब गया हुआ है, जो सीमा हैदर को घर के खर्चे के लिए 70-80 हजार रुपये हर महीने (पाकिस्तानी रुपये) सऊदी से भेजता था, जिसमें से मकान किराया, बच्चों की स्कूल फीस, आदि घर के खाने खर्चे के बाद यह 20-25 हजार रुपये प्रति माह की बचत करती थी। इसने अपने गांव में 1 लाख रुपये की 20 माह की 2 कमिटी भी डाल रखी थी। साल 2021 में दोनों कमेटी खुलने के बाद करीब 2 लाख रुपये सीमा के पास इकठ्ठा हो गए थे।
  3. सीमा के पास 4-5 लाख रुपये सालाना बचते थे। यह अपनी बचत का सारा पैसा मकान मालिक की बेटी के पास रखती थी। 1 लाख रुपये हैदर के पिताजी ने भेजे थे और 5-6 लाख रुपये इसकी बचत के थे और इसके अतिरिक्त एक बार हैदर ने 2 लाख 50 हजार रुपये सऊदी से एक साथ भेजे थे। कुछ पैसे और रिश्तेदारों की मदद से लेकर 12 लाख रुपये का 39 गज का मकान इसने अपने नाम खरीदा लिया था। मकान खरीदने के लगभग 3 महीने बाद जनवरी 2022 में इसने यह मकान 12 लाख में बेच दिया, क्योंकि इसे सचिन मीणा के पास भारत आना था।
  1. पहली बार सीमा हैदर 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर 10 मार्च 2023 को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट से काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल पहुंची। 17 मार्च 2023 को इसी रूट से नेपाल से वापस चलकर 18 मार्च 2023 को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पहुंची।
  2. सचिन मीणा 8 मार्च 2023 को परी चौक, गौतमबुद्धनगर से गोरखपुर पहुंचा और 9 मार्च 2023 को गोरखपुर से सोनौली बार्डर होते हुए काठमांडू नेपाल के लिए निकल गया। 10 मार्च 2023 को वह काठमांडू नेपाल में पहुंचकर न्यू विनायक होटल, न्यू बस अड्डा पार्क, काठमांडू में कमरा लेकर रुक गया।
  3. सचिन मीणा 10 मार्च 2023 की शाम में एयरपोर्ट काठमांडू नेपाल से सीमा हैदर को रिसीव करके न्यू विनायक होटल, काठमांडू ले आया और दोनों 10 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक न्यू विनायक होटल काठमांडू में साथ रुके।
  4. दूसरी बार सीमा हैदर 10 मई 2023 को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों- फरहान उर्फ राज (उम्र 7 साल 6 माह) और पुत्री- फरवाह उर्फ प्रियंका (उम्र 6 साल 6 माह), फरिहा उर्फ परी (उम्र 5 वर्ष), मुन्नी (उम्र 3 वर्ष) को साथ लेकर कराची एयरपोर्ट से दुबई एयरपोर्ट पहुंची और 11 मई 2023 को सुबह दुबई एयरपोर्ट से चलकर काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल आई और पब्लिक ट्रान्सपोर्ट वैन में बैठकर पोखरा नेपाल पहुंची। पोखरा नेपाल में होटल (जिसका नाम इसे याद नहीं है) में कमरा लेकर रात को रुकी।
  5. सीमा हैदर 12 मई 2023 की सुबह पोखरा नेपाल से बस पकड़कर रूपनडेही खुनवा (Khunwa) बॉर्डर सिद्धार्थनगर से भारत में प्रवेश करके वाया लखनऊ, आगरा होते हुए दिनांक 13 मार्च 2023 को रबुपुरा कट, गौतमबुद्धनगर पर बस से उतरी। सचिन मीणा ने पहले से ही रबूपुरा में एक किराये का कमरा ले रखा था। इस किराये के कमरे में सचिन मीणा और सीमा हैदर साथ साथ रह रहे थे ।
  6. सीमा हैदर के पास से 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और 1 अधूरे नाम-पते का बिना प्रयोग किया हुआ पासपोर्ट तथा शिनाख्ती कार्ड प्राप्त हुए हैं। इनके सम्बंध में जांच प्रचलित है।
  7. सीमा हैदर के अपने 4 बच्चों के साथ भारत में अनधिकृत प्रवेश करने के सम्बंध में जिला पुलिस की ओर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सीमा हैदर इंस्‍टाग्राम पर खासी एक्टिव है। वह पाकिस्‍तान में रहने के दौरान भी लगातार रील बनाती रहती थी। भारत आने के बाद इसमें इजाफा हो गया। पता चला है कि पिछले डेढ़ सालों में उसने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम नौ बार बदला है। वह सचिन मीणा समेत 16 लोगों को फॉलो करती है। इसमें भारत की प्रमुख न्‍यूज एजेंसी एएनआई भी शामिल है। बागेश्‍वर धाम और महादेव जैसे हिंदू धर्म से जुड़े अकाउंट को भी सीमा फॉलो करती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्‍तान में रहने के दौरान सीमा ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में पर्सनल सेटिंग लगा रखी थी। ऐसे में सिर्फ सीमा और सचिन ही एक दूसरे के रील देख पाते थे। भारत आने के बाद उसने अकाउंट पब्लिक कर दिया है। एटीएस जांच में यह भी पता चला है कि फेसबुक पर सीमा हैदर के नाम से 35 से ज्‍यादा आईडी सक्रिय हैं। इन सबमें सीमा की फोटो लगी हुई है। ये फेसबुक अकाउंट कौन चला रहा है, इसकी जांच हो रही है। सचिन ने भी इंस्‍टाग्राम पर अपना अकाउंट बना रखा है जिसमें कोई तस्‍वीर नहीं लगी है। सचिन सिर्फ सीमा हैदर को फॉलो करता है और उसका अकाउंट पर्सनल सेटिंग पर है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़