Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नहीं चलेगा लाइफटाइम फार्मेसी कालेज ; इस मंडल के 15 फार्मेसी कालेजों की क्यों रद्द हुई मान्यता ?

23 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

गोंडाः स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यूपी बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने मानकविहीन फार्मेसी कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। देवीपाटन मंडल के जिन 15 फार्मेसी कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है उसमें कई दिग्गज नेताओं के कॉलेज शामिल हैं। टेक्निकल एजुकेशन ऑफ बोर्ड ने जांच के दौरान यह पाया कि इन कालेजों के प्रबंधकों द्वारा मान्यता लेते समय दिए गए घोषणा पत्र में तत्वों की गलत जानकारी दे दिया। विभाग की जांच में फार्मेसी कॉलेज के लिए जो मानक होते हैं। उसे कोई भी कॉलेज पूरा नहीं कर पाया।

फार्मेसी कॉलेजों के प्रबंधकों ने कागजों में सब कुछ ऑल इज वेल कर दिया। लेकिन वास्तविकता इसके भी बहुत विपरीत रही है। माना जा रहा है कि इन कॉलेजों की मान्यता रद्द होने से हजारों छात्रों के भविष्य संकट में पड़ सकते हैं। इन कॉलेजों द्वारा छात्रों से मोटी रकम लेकर उन्हें नर्सिंग कोर्स सहित विभिन्न तरह की डिग्रियां दी जा रही थी। पूरे प्रदेश में ऐसे 427 कॉलेज मिले हैं। जिनके मान्यता रद्द कर दी गई है। इन कॉलेजों के प्रबंधक अब लाइफ टाइम फार्मेसी कॉलेज नहीं चला सकेंगे। इन पर आरोप है कि इन लोगों ने एफिडेविट में गलत जानकारी देकर विभाग को गुमराह किया। जिससे इनकी मान्यता रद्द करने के साथ-साथ अब फार्मेसी कॉलेज चलाने के लिए एनओसी या संबद्धता नहीं ले पाएंगे।

इन फार्मेसी कॉलेज मान्यता पर लटकी तलवार

सुषमा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हायर स्टडीज गोंडा

ज्ञानश्री इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइन्सेज, ग्राम खपरीपारा पो० मसकनवां तहसील-मनकापुर गोण्डा

वाई0 डी0 सिंह फार्मेसी कालेज, ग्राम व पो०- विशुनपुरबैरिया, गोण्डा

जमुना प्रसाद कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ग्राम बलुआ, गौरा चौकी, गोण्डा।

जगनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी, खमहरिया हरिवंश गोण्डा

आचार्य रमेश चन्द्र कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रूपईडीहा, नानपारा बहराइच

अनुपमा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, शांतिनगर, कलवारी, पो०- बाबागंज, नानपारा, बहराइच।

महाराजा बलभद्र सिंह रैकवार, महाविद्यालय (कॉलेज ऑफ फार्मेसी), बनकटा, पयागपुर जनपद बहराइच।

सीमावर्ती कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ग्रा० जैतापुर, रूपईडीहा नानपारा, बइराइच।

पंडित अशोक कुमार मिश्रा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, अशोक नगर खुतेहना, तहसील- पयागपुर, जिला-बहराइच

श्री दुर्गा शप्तशती कॉलेज ऑफ फार्मेसी सुभाषनगर (चाकूजोत) बहराइच ।

कमला देवी कालेज आफ फार्मेसी, सुन्दरनगर, सिसई हैदर, बहराइच

अमीर हसन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, नानपारा, बहराइच

डी०पी०एस० इंस्टिट्यूट आवास विकास कालोनी भरतपुरी जनपद- बलरामपुर

फातिमा फार्मेसी कॉलेज पकौली डालपुर, पो० गैसड़ी जिला बलरामपुर

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़