Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिराज अहमद हत्याकांड को लेकर अनुबंध कर्मचारी संघ जिला इकाई ने सौंपा ज्ञापन

46 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा : भवनाथपुर प्रखण्ड समन्वयक (PMAYG) सविदाकर्मी मो सिराज अहमद हत्याकांड को लेकर रविवार को अनुबंध कर्मचारी संघ जिला इकाई द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

विदित हो की भवनाथपुर ब्लॉक में कार्यरत मो सिराज अहमद की हत्या शुक्रवार को संध्या 06 बजे प्रखंड कार्यालय से घर वापस जाने के क्रम में तुलसीदामर घाटी , भवनाथपुर के जंगल में गोली मारकर कर दी गई है।

अनुबंध कर्मचारी संघ जिला इकाई गढ़वा ने यह निर्णय लिया कि जब तक मोहम्मद सिराज के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है सर्व सहम्मति से सभी अनुबंध कर्मचारी( प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण , मनरेगा , पंचायती राज , जिला ग्रामीण विकास अभिकरण) दिनांक 17/07/2023 से सामूहिक रूप से कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अनुबंध कर्मियों को किसी प्रकार का देय भत्ता नहीं है यथा सामाजिक सुरक्षा EPF , आवासन भत्ता इत्यादि।

ज्ञापन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिराज अहमद के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने एवं सिराज अहमद को सामाजिक सुरक्षा के तहत परिवार के सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने व उनके परिवार के भरण पोषण हेतु सहयोग राशि के रूप में बीस लाख रुपए देने की मांग की गई है। साथ ही सभी कर्मियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने व दिन में दो बार बायोमेट्रिक उपस्थिति की बाध्यता समाप्त करने का भी मांग की गई है।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया की उपरोक्त घटना से गढ़वा जिला अंतर्गत कार्यरत अनुबंध कर्मियों में भय व्याप्त है एवं मानसिक तनाव में हैं। उपरोक्त मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए मांगों को पूरा करने का भी आग्रह किया गया है।

मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव बबलू प्रसाद, मनरेगा अध्यक्ष बसंत सिंह, सचिव अभिमन्यु तिवारी, पंचायत राज स्व शासन परिषद् अध्यक्ष संतोष कुमार भारती, सचिव कौशल कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गढ़वा अध्यक्ष सिया जानकी कुमारी, सचिव मिथिलेश कुमार सहित जिले के कई अनुबंध कर्मी मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़