Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘एसटीएफ’ का नाम ‘स्पेशल टमाटर फोर्स’ कर देने जैसी बातें कहकर आखिर क्यों अखिलेश ले रहे चुटकी?

11 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ का नाम बदलने का ट्वीट कर निशाना साध दिया है। सपा मुखिया ने अपने ट्वीट के जरिये कहा कि अब एसटीएफ़ का नाम बदलकर स्पेशल टमाटर फ़ोर्स कर देना चाहिए। वहीं अखिलेश के इस ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने करारा पलटवार कर दिया है।

अखिलेश यादव यही नहीं रुके, टमाटर को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए दनादन ट्वीट किए हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा सस्ते दामो पर टमाटर बेचने की खबर पोस्ट करते हुए निशाना साधा है, उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले तो जमाख़ोरों और काला बाज़ारियों की जेबें भरवाकर जनता को लूट लिया। अब चले हैं सस्ते टमाटर बेचने। अखिलेश ने लिखा कि भाजपा की ‘दिखावटी दुकान’ अब और नहीं चलेगी। इसके साथ ही ट्वीट में अस्सी हराओ भाजपा हटाओ का हैशटैग भी चलाया है।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल ट्विटर और सोशल मीडिया तक ही सीमित रह गई है। यह जनाधार विहीन लोग हैं इनका जनता से कोई सरोकार भी रही है। सपा पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा वातानुकूलित कमरों में बैठकर राजनीति करने वाले लोग हैं। यही वजह है की जनता ने इनको चार चार बार बुरी तरह से परास्त कर दिया है।

बृजेश पाठक ने दिया जवाब

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं जन जन तक पहुंची है, इससे लोगों का भरोसा भारतीय जनता पार्टी के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नतीजे भारतीय जनता पार्टी BJP के पक्ष में ही आएंगे। उपमुख्यमंत्री ने दावे के साथ कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 की 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे।

टमाटर के दामों में बेहिसाब बढ़ोत्तरी

दरअसल, टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष हमलवार हो गया है। इसको देखते ही मंडी परिषद की ओर से सस्ते दाम पर टमाटर बेचने के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। जहां पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ने के चलते सिक्यॉरिटी गार्ड (सुरक्षाकर्मी) लगाने की भी जरूरत पड़ रही है। तमाम जिलों से ऐसी खबरें भी सामने आई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़