Explore

Search
Close this search box.

Search

15 March 2025 9:18 pm

विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए पूर्व विधायक दिलीप लहरिया

62 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

मस्तूरी विधानसभा के कृषि उपज मंडी परिसर जयरामनगर में आयोजित विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया शामिल हुए।

प्रशिक्षण शिविर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वर्चुअल संबोधित किया।

इस अवसर पर गिरीश देवांगन, विजय केसरवानी, जयवर्धन बिस्सा, नागेंद्र राय जी राजेंद्र धीवर, शंकर यादव, संतोष दुबे, कौशल पांडे, दुबे कश्यप, वीरेंद्र शर्मा,  चित्रकांत श्रीवास,  रामनारायण राठौर, प्रमोद जायसवाल, देव पोर्ते, मेघनाथ खंडेकर, रामेश्वर साहू लखन टंडन, शशि पाटले, अमृत राठौर, लल्लू यादव, मनोज खरे, प्रमिल मानिकपुरी, अहमद मोमिन, पप्पू साहू, वीरेंद्र लैहसन, घनश्याम नेताम, अशोक सूर्यवंशी, एनल घृतलहरे, भागीरथी पोर्ते, घनश्याम नेताम, धनी दास महंत, पंकज राठोर, देव चंद्राकर, हेमंत जयसवाल, कीर्तन मरावी, वृंदा सूर्यवंशी, नेत्र टंडन, पिंटू जांगड़े रघुराज पांडे अमित पांडे केशव साहू डॉक्टर वर्मा उदय भार्गव रामखेलावन यादव करुणा ढूंगढूग वहीदा बेगम किरण संतोष यादव सुकृता खुटे रमा शुक्ला बिंदु जायसी देवेंद्र पटेल अरविंद लहरिया अभिषेक साहू नरेंद्र दिनकर प्रशांत बंजारे सोनू भार्गव विष्णु बंजारे गोविंदा टंडन टिंकू घृतलहरे शिवा जांगड़े अंगन सोल्डे मुकेश बंजारे देवेंद्र भारद्वाज पुष्पेंद्र राय सहित जोन सेक्टर एवं बूथ कमेटी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."