दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
अयोध्या। राम नगरी में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। बहुप्रतीक्षित मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब मंदिर में फिनिशिंग के साथ दरवाजे और खिड़की लगाया जाना है. रामलला के भव्य मंदिर के भूतल में 40 दरवाजे और खिड़की होंगी। ऐसे में राम मंदिर को लेकर एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है।
दरअसल रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भगवान रामलला के मंदिर के मुख्य द्वार सोने का होगा, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की मंशा है कि भगवान के राम मंदिर का मुख्य द्वार स्वर्ण का हो जिसके लिए तैयारी शुरू की गई हैं और जल्द ही राम मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
निधि समर्पण अभियान चलाया गया था
भगवान राम लला के भव्य मंदिर निर्माण के समय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से निधि समर्पण अभियान चलाया गया था। जिसमें देश के हर कोने से लोगों ने रामलला के प्रति अपनी निधि यानी कि अपने धन का दान किया था। ऐसे में बहुत से लोगों ने भगवान रामलला के मंदिर निर्माण में धातु का भी दान किया था।
चांदी को फिलहाल सुरक्षित बैंकों के लाकर में रखा हुआ है
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोने और चांदी को फिलहाल सुरक्षित बैंकों के लाकर में रखा हुआ है। ऐसे में अब राम भक्तों के द्वारा समर्पित की गई कीमती धातु यानी कि सोने और चांदी का इस्तेमाल भगवान रामलला के गर्भ ग्रह के मुख्य द्वार में किया जाएगा इससे राम भक्तों के द्वारा समर्पित की गई सोने और चांदी का उपयुक्त इस्तेमाल किया जा सकेगा।
भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि अयोध्या में हजारों वर्षों का सपना साकार हो रहा है। भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। रामलला जहां विराजमान होंगे वहां का द्वार स्वर्ण जड़ित होगा यानी कि सोने का होगा। ट्रस्ट विचार विमर्श कर रहा है इसके अलावा राम मंदिर में जितने भी दरवाजे और खिड़की हैं वह सागवान की लकड़ी के होंगे।
पीएम करेंगे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा
राम भक्तों की मांग की है कि भगवान राम जहां विराजमान हैं उनका सिंहासन सोने का हो उनका द्वार सोने का बने। इतना ही नहीं आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की डेट निश्चित नहीं की गई है। लेकिन जनवरी के शुभ मुहूर्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।
राम भक्तों ने राम लला को समर्पित किया सोना
दूसरी तरफ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दिल खोलकर राम भक्त रामलला के लिए दान कर रहे हैं। जब से भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है। तब से राम भक्त अरबों रुपए रामलला को दान में दे दिए हैं। इतना ही नहीं प्रकाश गुप्ता ने बताया कि लगभग 4 क्विंटल सोना और 4 से 5 किलो सोना राम भक्तों ने राम लला को समर्पित किया है। आगे ट्रस्ट प्लान कर रहा है कि भगवान के द्वार को स्वर्ण जड़ित किया जाए। भक्तों की मांग भी है मंदिर की भव्यता और दिव्यता इतना खूबसूरत हो कि उसको जब आप देखेंगे तो बस आप निहारते ही रह जाएंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."