दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश का माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) करीब 18 साल से जेल में बंद है। जेल की सलाखें अब उसके लिए बेहद पुरानी हो चुकी हैं। वो जेल में ही अपनी जिंदगी काटना भी सीख चुका था, लेकिन पिछले कुछ समय से वो जेल में परेशान रहने लगा है। जेल में सालों गुजारने के बाद भी जिसके तेवर नहीं बदले थे वो अब गुमसुम हो गया है। जिस जेल ने सालों तक उसकी नींद नहीं उड़ाई वही जेल अब इस माफिया को काटने को दौड़ रही है। मुख्तार अंसारी का जेल से नाता साल 2005 से जुड़ गया था, लेकिन अब ये 4 वजहें इतने सालों बाद उसे जेल में चैन से सोने नहीं दे रही।
इन 5 बातों ने उड़ा दी है यूपी के माफिया की नींद
वजह नंबर-1. पत्नी-बेटे और बहू की चिंता
मुख्तार अंसारी इन दिनों अपने परिवार को लेकर काफी चिंता में है। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी (Afsa Ansari) करीब 5 महीने से फरार है। यूपी पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ है। अफशा पुलिस से बचती फिर रही है और उसकी मदद के लिए परिवार से कोई है भी नहीं। इसके अलावा मुख्तार को अपने बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और बहू निकहत (Nikhat Ansari) की भी परवाह है। अब्बास कासगंज जेल में बंद है जबकि बहू निकहत चित्रकूट जेल में। निकहत को अपनी पति से अवैध रूप से जेल में मिलने की वजह से जेल हुई थी और तब से कोई राहत भी नहीं मिल पाई है। मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से अपने बेटा बहू से फोन पर बात करवाने की अपील भी की थी।
वजह नंबर 2. अतीक हत्याकांड के बाद डर
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से मुख्तार अंसारी काफी डरा हुआ है। मुख्तार अंसारी की तरह ही अतीक अहमद भी उत्तर प्रदेश का माफिया था और उसकी मेडिकल चेकअप के दौरान हत्या कर दी गई थी। मुख्तार अंसारी इस हत्याकांड के बाद बेहद घबराया हुआ है। इसके अलावा मुख्तार को एक के बाद एक कई मामलों में सजा मिल रही हैं जिसकी वजह से उसकी रिहाई अब नामुमकिन है।
वजह नंबर 3- जेल में सारी सुविधाओं का हटना
मुख्तार अंसारी बेशक साल 2005 से जेल में बंद था, लेकिन जेल में होने के बावजूद उसे सारी सुविधाएं मिल रहीं थी। जेल के अंदर ही। उसकी खिदमत के लिए पुलिस वाले तक मौजूद रहते थे, लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से चीजें बदलने लगी। जेल में इस माफिया को सुविधाएं मिलनी बंद हो गई। एक जमाने में तो ये हाल था मुख्तार अंसारी को खुश करने के लिए उसके फेवरेट आम तक जेल के अंदर आ जाया करते थे, लेकिन हालात बदले और यही वजह है कि अब वो जेल में किसी से बात ही नहीं करता।
वजह नंबर 4- जेल में अकेलापन
दरअसल जेल में अब मुख्तार अंसारी काफी अकेला पड़ गया है। पहले वो जेल में था तो अक्सर उसका परिवार उससे मिलने आता रहता था। पत्नी अफशा अंसारी तो अक्सर मुख्तार से मिलने जेल में आती थी, लेकिन अब जबकि उसका पूरा परिवार खुद ही जेल में है या फरार है तो उससे मिलने के लिए कोई नहीं आता। उसके शूटर्स और उसके विश्वास पात्र भी या तो जेल में है फिर पुलिस उन पर नजर बनाए हुए है। मुख्तार अंसारी के लिए जेल का अकेलापन बड़ी मुसीबत बन चुका है। यहां तक उसकी अपने परिवार से अब फोन पर भी बात नहीं हो पा रही।
वजह नंबर 5- अपनी संपत्ति की चिंता
उत्तर प्रदेश की सरकार ने माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। उनकी अवैध संपत्ति जब्त की जा रही है। अवैध अतिक्रमण को गिराया जा रहा है। इस मुहिम के तहत मुख्तार की भी कई संपत्ति कुर्क हो चुकी हैं। सालों तक गैरकानूनी तरीके से कमाई गई संपत्ति को अपनी आंखों के सामने से जाता देख पाना इस माफिया के लिए मुश्किल हो रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."