50 पाठकों ने अब तक पढा
मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा । जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारीकला पंचायत के फुलेलवा पर अभी अभी तुरन्त कांडी मंझीआव मुख्य पथ पर सिंगरा बस पलटी हो गई है जिसमे किसी को क्षति होने की खबर नही है। लगभग दो से तीन दर्जन सवारी घायल हो गए जिसमे किसी का सर फट्टा है, किसी को हाथ, पैर और कमर टूटी हैं।
बस का नम्बर JH 03AE 2219 है सिंगरा जो मंझिगावा से चलकर डाल्टनगंज जाती है जिसका समय सुबह लगभग 6 बजे है। बस के पल्टी होने की खबर सुनकर तुरंत कांडी थाना पहुंचकर घायलों को निजी वाहन और एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजवाया। उससे पहले लमारीकला मुखिया पति रिंकू सिंह के द्वारा बहुत से घायलों को अस्पताल भेजवा दिए थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 50