कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
कौशांबी में छात्रा की मांग में सिंदूर भरने के बाद हंगामा हुआ है और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। शिक्षकों ने अविनय का विरोध करते हुए छात्रा को सुरक्षित रखने के लिए आरोपी युवक को कक्षा में बंद कर लिया है। इसके पश्चात, छात्रा के परिजन स्कूल में हंगामा करने पहुंच गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवक से विवरण और संबंधित पक्षों की साक्ष्याधिकार कर रही है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है और न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
ओसा स्थित श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में एक किशोरी कक्षा 10 की छात्रा है। गांव का एक युवक छात्रा का चचेरा भाई भी है। शुक्रवार को छात्र से मिलने के लिए वह दोपहर में कॉलेज पहुंचा। इसी बीच युवक ने छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया।
छात्रा के परिजनों को मामले की जानकारी होने पर कालेज में हंगामा शुरू हो गया। परिजन युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई करने पर आमादा हो गए। बड़ी मुस्किल से शिक्षकों ने आरोपी युवक को क्लास मे बंदकर उसकी जान बचाई।
सूचना पर कुछ देर में थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा भी हमराहियों के साथ पहुंचे। उन्होंने परिवार वालों को समझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई है।
इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष कुमार शर्मा ने बताया, छात्रा के परिवार वाले युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहते हैं। तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."