Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस की जीप में बैठ कर रील बनाना इन युवकों को पड़ गया भारी , वीडियो ? देखिए 

42 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर । कमिश्नरेट पुलिस की जीप पर दो युवकों द्वारा बनाए गए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवकों ने जीप पर बैठकर जलवा-रे-जलवा सॉन्ग के साथ रील बनाई है और अपने तेवर दिखा रहे हैं। इसके बाद के दिनों में जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो कानपुर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इन दोनों युवकों की खोज कर रही है और उन पर कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना की जांच करके उचित कार्रवाई होगी और दोनों युवकों को नियंत्रण में लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम रील का वीडियो बजरिया थाना क्षेत्र से संबंधित बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जीप पर नीली बत्ती जल रही है और दो युवक जीप की बोनट पर बैठे हुए रील बना रहे हैं। एक युवक कानपुर हिंसा के आरोपी का भाई फैसल हो सकता है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी तक निर्धारित नहीं हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और युवकों को शामिल करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

एसीपी सीसामऊ शिखर के मुताबिक, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि दो लोग थाना बजरिया की जीप के बोनट पर बैठकर वीडियो बना रहे हैं। जांच के दौरान पता चला है कि यह वीडियो थाने की जीप की रिपेयरिंग के दौरान शूट किया गया था। एक युवक का नाम फैजल बताया गया है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़