Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…’. BJP के इस गाने के बाद ही समाजवादी पार्टी ने अपना राग अलापा…देखिए वीडियो ? और आप भी सुनिए 

52 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले अब समाजवादी पार्टी ने भी अपना एक गाना जारी किया है. इसे दोहराओ तो एक गाना याद आता है जो पिछले यूपी चुनाव में काफी चर्चा में रहा था। गाने के बोल थे- ‘जो राम के लाए हैं हम उनको लाएंगे।’ अब इसी गाने की धुन पर अपने बोल इस्तेमाल कर सपा ने BJP पर पलटवार किया है। इससे पहले 24 अप्रैल की सुबह BJP की तरफ से एक गाना जारी किया गया था। इसके बोल हैं- ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…’. BJP के इस गाने के बाद ही समाजवादी पार्टी ने अपना गाना जारी किया है।

समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से तीन मिनट का वीडियो शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में गाने के बोल लिखे, “जो जनता को सताएं है हम उनको हटाएंगे।”  इस गाने में यूपी की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली BJP सरकार पर निशाना साधा गया है। इसमें महंगाई से लेकर महंगी दवाओं के मुद्दे तक पर बात की गई है।

गाने के जरिये सपा ने योगी सरकार पर बेरोजगारी, बदहाली और व्यापार चौपट करने के आरोप भी लगाए। साथ ही दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार करने के आरोप भी लगाए हैं।

समाजवादी पार्टी के इस वीडियो में सारस की भी बात की गई। यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए वीडियो में कहा गया, ‘सारस की आजादी को पिंजरों में पहुंचाए हैं।’

BJP का “गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए..”

इससे पहले 24 अप्रैल की ही सुबह यूपी BJP ने अपने ट्विटर हैंडल पर चार मिनट 27 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया था। इसके बोल हैं- “गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए”। गाने की आगे की लाइन में सीधे अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है जो कहती है,

“यूपी को जिसने लूटा वो नेता तुम ही थे. जेपी के सपने तोड़ते वो बेटा तुम ही थे।”

BJP के इस वीडियो में माफिया अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को भी दिखाया गया है। सत्तारूढ़ दल ने सपा पर इन लोगों को संरक्षण देने, टोंटी चुराने, दंगा कराने और अपराध फैलाने के आरोप लगाए हैं।

समाजवादी पार्टी ने दिया था जवाब

BJP के कैंपेन सॉन्ग को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से सफाई दी गई थी। उसने पलटवार करते हुए लिखा था,

“भाजपाइयों को सामाजिक न्याय की बात करने वाले दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की बात करने वाले गुंडे लगते हैं।”

समाजवादी पार्टी की तरफ से आगे कहा गया कि, BJP सिर्फ मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) की जाति को सही मानती है, बाकी सबको गुंडा बताती है। सपा ने जवाब देते हुए आगे कहा था, 

“इसी मानसिकता के कारण योगी की BJP सरकार दलितों, वंचितों के साथ अन्याय और भेदभाव करती है।”

दरअसल यूपी में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. 14 हजार 684 पदों के लिए 4 और 11 मई को वोटिंग होगी। 13 मई को नतीजे आएंगे। इसी चुनाव से पहले BJP और समाजवादी पार्टी के बीच सोशल मीडिया पर वीडियो युद्ध छिड़ा हुआ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़