अनिल अनूप के साथ दुर्गा प्रसाद शुक्ला की खास रिपोर्ट
पंजाब पुलिस (Punjab Police) से भाग रहे भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर यह खबर सामने आती है कि वह बुधवार आत्मसमर्पण कर सकता है। पुलिस की हलचल बढ़ती है और इसी बीच वारिस पंजाब दे का प्रमुख (Waris Punjab De Chief) अमृतपाल का नया वीडियो सामने आता है। इस वीडियो में एक बार फिर वह पुलिस सिस्टम को चुनौती देता दिख रहा है।
इस वीडियो में वह कह रहा है कि मेरी गिरफ्तारी ऊपरवाले के हाथ में है। इतना ही नहीं वह कहता है कि कोई मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सकता। अमृतपाल सिंह पहली बार पुलिस को चुनौती नहीं दे रहा है। जब से पंजाब पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब हुई है उसके बाद अलग-अलग राज्यों से उसकी तस्वीरें सामने आती हैं। तस्वीरें तो आती हैं लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आता है।
अमृतपाल तक पुलिस क्यों नहीं पहुंच सकी
दिल्ली के बाद मंगलवार पंजाब पुलिस ने होशियारपुर के एक गांव में अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में व्यापक तलाश अभियान चलाया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके अगले दिन यह खबर आई कि वह अमृतसर गोल्डन टेंपल में जाकर आत्मसमर्पण कर सकता है। इस खबर के बीच पुलिस की हलचल बढ़ती है उसी दौरान बीच में उसका यह वीडियो सामने आता है। अब यह सवाल 11 दिन से फरार चल रहे वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल तक पुलिस पहुंच क्यों नहीं सकी।
दिल्ली के बाद पंजाब पहुंचा अमृतपाल
अमृतपाल का मंगलवार को भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह अपने प्रमुख सहयोगी के साथ दिख रहा है। वीडियो में अमृतपाल बिना पगड़ी के और मास्क पहने हुए दिख रहा था। हालांकि इस सीसीटीवी फुटेज पर कोई डेट नहीं है लेकिन यह दिल्ली के एक बाजार का बताया जा रहा है। इसमें भगोड़ा अमृतपाल काला चश्मा पहने सड़क पर चलते हुए दिख रहा है, जबकि साथी पपलप्रीत सिंह एक बैग के साथ उसके पीछे चलता दिख रहा है। इस वीडियो के आने के बाद अगले दिन दोबारा से उसके पंजाब में होने की खबर आती है।
लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है अमृतपाल
अमृतपाल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। कभी वह हरियाणा तो कभी दिल्ली तो कभी यूपी के लखीमपुर में दिखता है। यहां होते हुए वापस उसके पंजाब में पहुंचने की खबर आती है। वह लगातार पंजाब पुलिस को चुनौती देता दिख रहा है और पंजाब पुलिस के सभी सर्च ऑपरेशन अब तक फेल हुए है। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस 18 मार्च से तलाशी अभियान चला रही है। हालांकि जांच एजेंसियों का दावा है कि इस मामले में पूरी जानकारी जुटाई जा रही हैं और अमृतपाल सिंह का हर कनेक्शन तलाशा जा रहा है। अमृतपाल सिंह जिस तेजी से उभरा है उसके पीछे की वजह और उसके पीछे के लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
पंजाब ने देखा है एक वक्त बुरा दौर
पंजाब ने एक वक्त में बहुत बुरा और हिंसा भरा दौर देखा है। उस दौर की वापसी कोई नहीं चाहता इसलिए अलगाववादियों के खिलाफ सरकार सख्त और सतर्क है। जांच एजेंसियां इसे आंक रही हैं कि अलगाववादी तत्वों को कहां और कितना समर्थन मिल रहा है।
वहीं दूसरी ओर अमृतपाल है जो पुलिस के सामने लगातार चुनौती पेश कर रहा है। लोगों को भड़काने की कोशिश अब भी अमृतपाल की ओर से की जा रही है और उसी कड़ी में उसका यह वीडियो सामने आता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."