इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का आयोजन शिविरार्थीयो ने बड़ी ऊर्जा के साथ और शानदार ढंग से किया।
कार्यक्रम में प्रार्थना और नाश्ते के उपरांत सभी ने प्रतिदिन की भांति श्रम कार्य द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छ बनाया तथा श्रम कार्य के पश्चात स्नान और भोजन किया।
भोजनोपरांत शिविर में सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिविरार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा अपनी सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
आज का बौद्धिक कार्यक्रम का शीर्षक ‘पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ’ पर आधारित रहा। इस विषय को केंद्र में रखकर सभी ने जो प्रस्तुतियां दी उसमें पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश नीहित था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय सिंह। उन्होंने सबके विचारों को सबके प्रस्तुतियों को सुना और अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी की प्रस्तुति को समाहित करते हुए कहा कि रैली, संगोष्ठी, सेमिनार, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम बहुत हुआ, पर अब समय नहीं है, अब हम नहीं चेते तो फिर हमें नष्ट होने से कोई नहीं बचा सकता। इसलिए केवल हम बाणी तक ही सीमित नहीं रहें, जो रैलियों सेमिनारों जागरूकता कार्यक्रमों में हम वाणी से व्यक्त करते हैं उन्हें अब आचरण में उतारने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जितने वर्ष जीता है जीवन में उतने ही वृक्षों का ऑक्सीजन ग्रहण करता है, इसलिए कम से कम अपने जीवन को ही बचाने के लिए वह चिंतन करें तो उसे लगभग 60 से 70 वृक्ष अपने जीवन काल में लगा देना चाहिए ,लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। हमें आशा है आप हमारी बातों को सुने होंगे उस पर चिंतन करेंगे और निश्चित रूप से वृक्ष लगाने का उपक्रम शुरू कर देंगे।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में सहयोग देने वाले बड़े बाबू शिवप्रसाद प्रवीण साही एवं सत्येंद्र और भरत रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."