राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया । जिला के सलेमपुर कोतवाली में तैनात योगेंद्र यादव (दीवान) के पद से उप-निरीक्षक बनने पर नवलपुर पुलिस चौकी पर उप-निरीक्षक अमित सिंह ने माला पहना कर शाल, डायरी और पेन के साथ मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से- मोहम्मद हनीफ (क्षेत्र पंचायत सदस्य), रत्नेश मित्र( पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य), गब्बर दुबे (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष), रियाजुद्दीन (ग्राम प्रधान), जयप्रकाश शाह (भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंत्री), असगर अली (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य), पप्पू राम, अवधेश गॉड, हैप्पी, राजू मिश्रा, अभय पांडे, संतोष यादव (सिपाही), शाहबाज अली (सिपाही), श्याम प्रकाश यादव (दीवान), संजय यादव (सिपाही), राजमनी सिंह (दीवान), विनोद पाल (सिपाही), सोनू सिंह (सिपाही) मुख्य रूप से थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."