मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महुआधाम में शनिवार को फाइलेरिया व कृमि नाशक दवा खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार हो गए।
प्रधानाध्यपक की सूचना पर मौके पर पहुंचे कांडी बीडीओ मनोज कुमार तिवारी व बाल विकास परियोजना केंद्र कांडी की सुपरवाइजर संध्या देवी ने दवा वितरण करने वाली सहिया व विद्यालय प्रबंधन से बात की।
बच्चों की स्थिति गंभीर देखते हुए कांडी बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग को फोन कर तत्काल एम्बुलेंस मांगकर सभी बीमार बच्चे को रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा। बच्चों के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सीताराम भी एम्बुलेंस से अस्पताल गए हुए हैं।
जानकारी के अनुसार फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सहिया ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय महुआधाम जाकर बच्चों की कृमि नाशक दवा एवं फाइलेरिया की दवा खिलाई। दवा खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों को चक्कर व उल्टी आनी शुरू हो गई।
कुछ ही देर में 5वीं कक्षा की बबिता कुमारी, रोहित कुमार व सोनू कुमार, 4थीं कक्षा की निक्की कुमारी, 3री कक्षा की चुलबुल व रेखा कुमारी तथा 2री कक्षा की गुन्नू कुमारी की हालत ख़राब हो गई! सभी बच्चे बेहोशी की हालत में अपने क्लास रूम में लेट गए।
समाचार संकलन तक सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."