इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। नगर स्थित शिवम साइंस अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे तीसरे प्रीबोर्ड परीक्षा के पश्चात आज 12वी के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह 11वी सहित जुनियर विद्यार्थियों द्वारा आयोजित की गई। विदा हो रहे बच्चे स्कूल से जुड़ी यादें और अपने अनुभव जूनियर्स से साझा कर भावुक दिखे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा 12वी के सभी बच्चों को एग्जामिनेशन कीट दिया गया। स्कूल के निदेशक डॉ विनीत कुमार यादव ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान बच्चों को तनाव से दूर रहने और अच्छे अंक अर्जित करने के टिप्स दिए। अंत में सभी बच्चों को तिलक लगाकर और दही शक्कर खिला उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए देकर विदा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ब्यास कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, अमरेश मणि तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद, संजू शर्मा, आशीष रौनियार, संगीता गुप्ता, विजय लक्ष्मी तिवारी, बी के मिश्रा आदि ने बच्चों को आशिर्वाद दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."