दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
सतना । कोलगवां थाना क्षेत्र में जब एक दुल्हन शादी के लाल जोड़े में अपने जीवनसाथी के साथ थाने पहुंची तो लोग चौंक पड़े। यदि आप सोच रहे हैं कि दहेज टाइप का कोई मामला है तो आप गलत हैं। यहां नवविवाहितों के थाने पहुंचने का कारण कुछ और ही था।
कोलगवां थाना क्षेत्र के मटहना गर्ग टोला में आनंद प्रसाद शुक्ला की बेटी विष्णुप्रिया शुक्ला की धूमधाम से शादी हो रही थी। नागपुर के पारडी निवासी राजेश पांडेय के बेटे बलराम पांडे बारात लेकर यहां पहुंचे थे। जश्न के बीच दूल्हा-दुल्हन के फेरे हुए। दोनों ने एक दूसरे को जीवन साथी चुनते हुए एक साथ जीने मरने की कसमें खाई, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आयाजब दूल्हे को नेग देने की बात सामने आई।
शादी में सब ठीकठाक चल रहा था, लेकिन जब दूल्हे को नेग में अंगूठी देने की बारी आई तब पता चला कि जिस पेटी में दुल्हन के जेवरात रखे हुए थे, वहपेटी चोरी हो चुकी है। घबराए परिजनों ने तुरंत डायलहंड्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लेकर उससे जेवरात की पेटी बरामद कर ली लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं होती है। संदेही के पास मिली पेटी में जेवरात नहीं मिले। फिर क्या था दुल्हन अपने ससुराल जानेसे पहले शादी के लाल जोड़े में परिजनों के साथ कोलगवां थाने पहुंची मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शादी में सब ठीकठाक चल रहा था, लेकिन जब दूल्हे को नेग में अंगूठी देने की बारी आई तब पता चला कि जिस पेटी में दुल्हन के जेवरात रखे हुए थे, वहपेटी चोरी हो चुकी है। घबराए परिजनों ने तुरंत डायलहंड्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लेकर उससे जेवरात की पेटी बरामद कर ली। लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं होती है। संदेही के पास मिली पेटी में जेवरात नहीं मिले। फिर क्या था दुल्हन अपने ससुराल जानेसे पहले शादी के लाल जोड़े में परिजनों के साथ कोलगवां थाने पहुंची मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
दुल्हन के परिजन उमेश त्रिवेदी ने बताया कि नागपुर से बारात आई थी, मेरी सरपुतिन (भतीजी) की शादी थी, 9 फरवरी की रात करीब 11:30 बजे के आसपास लाइट बंद हुई, और फिर कुछ समय बाद आ गई। जयमाला का कार्यक्रम चल रहा, लेकिन नेग में देने के लिए जब अंगूठी लेने गए तब देखा वहां पर जेवरात की पेटी गायब थी, हम लोगों ने ढूंढने का प्रयास किया फिर पुलिस को बुलाया।
पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पेटी तो बरामद कर ली, लेकिन उसमें रखे जेवरात और कैश नहीं मिले,करीब साढ़े 3 लाख रुपए के जेवरात गायब हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."