आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा. कई जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध का पानी प्रशासन की अकर्मण्यता और असंवेदनशीलता के चलते ब्लॉक के मासूम बच्चों को नसीब नहीं हो पा रहा हे.
डीकोलिया ग्रामपंचायत के सडा ग्राम का उच्च प्राथमिक विद्यालय इसका जीता जागता उदाहरण है. संस्था प्रधान सूरजमल और विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता ने बताया कि विद्यालय आंगन बाड़ी केंद्र के बच्चों को पिछले 8 महीनो से पीने के पानी की समस्या से गुजरना पड़ रहा हे पानी दो तीन दिन में मात्र 10 से 15 मिनिट के लिए आता है. विद्यालय स्थित पानी की टंकी में पानी का प्रेसर आए महीनो गुजर गए है .प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस बारे में विभाग और ग्राम पंचायत को भी लिखित में अवगत करवाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है .
वर्तमान में विद्यार्थी घर से पानी की बोतल लेकर आते है जो की मध्यान भोजन के समय समाप्त हो जाता है, जिससे या तो बच्चो को वापस घर जाकर पानी लाना पड़ता है या प्यासा रहना पड़ता है.
अध्यापिका पिंकी कुमावत ने बताया कि पानी नहीं पी पीने के कारण कई बार बच्चो में पानी की कमी से उल्टी दस्त भी हो चुके है. ग्राम के समाज सेवी पुरनमल ने बताया कि यदि जल्दी इस समस्या का निदान नहीं हुवा तो हमें आंदोलनात्मक कदम उठाने पड़ेंगे.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."