सुहानी परिहार की रिपोर्ट
भोपाल। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में फैलाई जा रही अफवाह का खंडन किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम के दर्शन किए। इसी वीडियो पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सफाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की गलत हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम के ऑफिशियल ट्विटर चैनल पर वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा, ‘हम इस वीडियो के माध्यम से प्रार्थना करना चाह रहे हैं। एक शिकायत हमारे पास बार-बार आ रही है। लोगों ने बताया कि कुछ शरारती लोग वीडियो एडिट करके हेडिंग चला रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे। यह शरारत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह वीडियो पूरी तरह गलत है। यह सत्य नहीं है। जो यहां आता है उसकी जानकारी ऑफिशियल चैनल पर दे दी जाती है। शरारती तत्व पीएम मोदी की गरिमा का ध्यान रखते हुए यह वीडियो डिलीट करें। और आगे से ऐसा न करें।’
माननीय प्रधानमंत्री जी के संदर्भ में ग़लत जानकारी प्रेषित करने वालो को पूज्य सरकार की कड़ी चेतावनी…#NarendraModi#BageshwarDhamSarkar#PMOIndia pic.twitter.com/8snijVFFXe
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) February 10, 2023
13-19 फरवरी को धाम पर होगा बड़ा आयोजन
गौरतलब है कि, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बड़े आयोजन में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि बागेश्वर धाम पर बड़ा आयोजन हो रहा है। उन्होंने लोगों से वहां आने की अपील की है।
13 फरवरी से 19 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन में एक ओर जहां महायज्ञ होगा, वहीं 121 कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। इस आयोजन में सैकड़ों साधु-संत और हजारों लोग मौजूद रहेंगे। पंडित धीरेंद्र ने कहा कि कार्यक्रम में वृंदावन के कलाकार रासलीला भी करेंगे और महाशिवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दो दिन बिना टोकन का दरबार भी लगेगा। यह आयोजन छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में होगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."