Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गजब; गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने के लिए Ram Mandir को बम से उड़ाने की दी धमकी

41 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अयोध्या: रामजन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्‍स और उसकी पत्‍नी को अयोध्‍या पुलिस ने महाराष्‍ट्र के अहमदनगर से गिरफ्तार कर लिया है। गत 2 फरवरी को सुबह लगभग पांच बजे रामजन्‍मभूमि परिसर के पड़ोस में रहने वाले मनोज कुमार को किसी ने फोन पर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हरकत में आई अयोध्‍या पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने के लिए उसके मोबाइल नंबर का प्रयोग कर नेट कालिंग से राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी।

डीआईजी मुनिराज जी के मुताबिक, सर्विलांस के माध्यम से मनोज कुमार को आने वाले फोन नंबर की जांच की गई। पता चला कि अनिल रामदास घोड़के उर्फ बाबा जान मूसा नाम के व्यक्ति ने दिल्ली के बिलाल को फंसाने की नीयत से नेट कालिंग करते हुए उसके नाम से धमकी दी । पुलिस टीम ने अनिल रामदास घोड़के और उसकी पत्‍नी विद्याशंकर धोत्रे को अहमदनगर के डिगरज महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

दिल्‍ली मेट्रो को उड़ाने की भी दी थी धमकी

पुलिस पूछताछ में अनिल रामदास घोड़के ने बताया कि उसने पत्‍नी के साथ मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड के भाई बिलाल को फंसाने के लिए इंटरनेट के जरिए रामजन्मभूमि और दिल्ली मेट्रो को उड़ाने की धमकी दी थी। इस संबंध में अयोध्‍या के राम जन्मभूमि थाने में केस दर्ज किया गया था।

आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन, 2 चार्जर, 1 लैपटॉप, 2 चार्जर, आधार कार्ड समेत अनेक सामान बरामद हुए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़