Explore

Search

November 2, 2024 10:58 am

बेटी बचाओ, कुश्ती बचाओ

4 Views

मोहन द्विवेदी की खास रिपोर्ट 

मर्दवाद को एक ही चीज जड़ से उखाड़ सकती है और वो है औरतों की एकता, उनका बहनापा, उनका साझा दुख और साझी लड़ाई।

पितृसत्‍ता भी इसी जमीन पर इतने सालों से इतनी मजबूती से खड़ी है। मर्दों की एकता पर। उनमें इतनी एकता है कि हर तरह के पाप करने वाले अपने मर्द साथी का साथ नहीं छोड़ते। एक-दूसरे के अपराधों को छिपाते हैं, उस पर पर्दा डालते हैं, उनके कर्मों में साथ देते हैं। एक-दूसरे को प्रोटेक्‍ट करते हैं और इसे “ब्रो कोड” का नाम देते हैं।

और वही मर्द औरतों की दोस्तियों का मजाक उड़ाते हैं। चुटकुले बनाते हैं कि दो लड़कियां कभी भी दोस्‍त नहीं हो सकतीं। स्‍लोगन गढ़ते हैं कि ‘औरत ही औरत की दुश्‍मन’ होती है।

सच तो ये है कि वो डरते हैं। वो डरते हैं क्‍योंकि जानते हैं कि एकता में बल है। वो जानते हैं‍ कि वे औरतों पर इतने बरसों से राज इसीलिए कर पा रहे हैं कि क्‍योंकि उन्‍होंने हमें आपस में लड़ाकर, एक-दूसरे का दुश्‍मन बनाकर रखा हुआ है।

जैसे अंग्रेजों ने हिंदुस्‍तानियों को आपस में लड़ाकर हम पर 200 सालों तक राज किया। जैसे नेता चुनाव जीतते हैं जनता को आपस में लड़वाकर, दंगे करवाकर।

मर्दों की सत्‍ता की चाभी भी उनकी एकता और हमारी आपसी लड़ाई में छिपी है। इतिहास गवाह है कि जब भी स्त्रियां एकजुट होकर आवाज उठाती हैं, एक-दूसरे के सुर में सहमति का, आजादी का, बराबरी का सुर मिलाती हैं तो उसकी आवाज आसमान तक जाती है। फिर उस आवाज को अनसुना करना नामुमकिन हो जाता है।

पिछले दो दिनों तक जंतर-मंतर में जो हुआ, वो यही था। वो एक-एक कदम कर ये लड़ाई जीत रही हैं। वो जीतेंगी। औरतें साथ होंगी तो वो सारी लड़ाई जीतेंगी।

वो पहली भारतीय लड़की थी, जिसने कॉमनवेल्‍थ खेलों और एशियन गेम्‍स में भारत के लिए गोल्‍ड मेडल जीता था। इकलौती ऐसी लड़की थी, जिसने एक दर्जन से ज्‍यादा इंटरनेशनल चैंपियनशिप्‍स में भारत के लिए मेडल जीते।

वो पहली भारतीय खिलाड़ी थी, जिसका नाम लॉरियस वर्ल्‍ड स्‍पोर्ट अवॉर्ड के लिए नामित हुआ। भारत सरकार ने उसे मेजर ध्‍यानचंद खेलरत्‍न अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्‍मानित किया।

इतनी उपलब्धियों, सम्‍मान और इज्‍जत के बाद भी वो लड़की इतनी वलनरेबल थी कि एक मर्द सिर्फ अपने पद, सामाजिक ओहदे और राजनीतिक रसूख के चलते उसका यौन शोषण कर सकता था। वो लड़की अकेली नहीं थी, उसके जैसी ढेर सारी लड़कियां थीं।

उस आदमी की हैसियत इतनी ही थी कि वो बड़ी राजनीतिक पार्टियों से ताल्‍लुक रखता था, बार-बार चुनाव जीतकर संसद में पहुंचता था, दसियों स्‍कूल-कॉलेजों और करोड़ों की संपत्ति का मालिक था और दबंग इतना कि एसपी के दफ्तर में एसपी पर ही बंदूक तान सकता था।

हम बात कर रहे हैं रेसलर विनेश फोगाट और सांसद ब्रजभूषण सिंह की। इस मामले की ज्‍यादा डीटेल बताने की जरूरत नहीं, सिवा इसके कि विनेश, साक्षी समेत 30 से ज्‍यादा लड़कियों ने इन इज्‍जत और रसूख वाले आदमी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

इस आरोप की बात आज सुनी जा रही है क्‍योंकि एक नहीं, दो नहीं, ढेर सारी लड़कियां एक साथ सामने आई हैं। सब डर, शर्म, संकोच को पीछे छोड़कर बोल रही हैं और इस लड़ाई में बहुत सारे पुरुष रेसलर साथी भी उनके साथ हैं।

कल्‍पना करके देखिए कि इतनी मजबूत और ताकतवर लड़कियां हमारे समाज में मर्द की सत्‍ता के आगे इतनी कमजोर और वलनरेबल हो सकती हैं तो मामूली लड़कियों की क्‍या हैसियत होगी।

ये ऐसा सच नहीं, जो किसी से छिपा हुआ हो। ये पहली बार भी नहीं है। इतिहास गवाह है कि जाने कितनी बार कितनी महिलाओं के साथ ताकतवर मर्दों ने अपनी ताकत का बेजा फायदा उठाया है और वो परिवार के, समाज के, इज्‍जत के, जज किए जाने के डर से चुप रही गईं।

समाज ने उन्‍हें बोलने की जगह नहीं दी, बोलने का मौका नहीं दिया, बोलने का भरोसा नहीं दिया। वो बोल सकें, इतनी सुरक्षा नहीं दी और फिर एक दिन वही समाज पलटकर पूछता है कि तब क्‍यों नहीं बोली। इतने दिनों तक चुप क्‍यों रही।

ये समाज कभी पलटकर खुद से सवाल नहीं करता। इनके तरकश से सवालों के सारे तीर सिर्फ और सिर्फ औरतों के लिए ही निकलते हैं। ये समाज एक औरत की बात को तब तक नहीं सुनता, जब तक उसकी आवाज इतनी ऊंची और इतनी बड़ी ना हो जाए कि पूरे ब्रम्‍हांड में गूंजने लगे।

2017 से पहले भी ये होता है, हर देश में, हर शहर में, हर दफ्तर, गली, मुहल्‍ले में। हर लड़की डरकर चुप रहती और हर मर्द और ज्‍यादा बेशर्म और बेलगाम होता जाता था।

अगर गलती से कोई एक लड़की बोल भी देती तो पूरा समाज मिलकर उससे ही सवाल करने, उसे ही झूठा ठहराने, उसे ही गलत साबित करने में लग जाता। अदालत का सहारा लेती तो सालों साल गुजर सकते थे और इस बीच उस दोषी मर्द का पैसा, ताकत और दुनिया में उसका रुतबा बढ़ता ही जाता।

फिर एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि इन लड़कियों की आवाजों को चुप कराना पहले मुश्किल और फिर नामुमकिन सा हो गया। आखिर ऐसा क्‍या हुआ था?

दरअसल इस बार वो अकेली नहीं थीं। वो एक, दो, चार या दस भी नहीं थीं। दस हजार भी नहीं, दस लाख भी नहीं। वो दस करोड़ से ज्‍यादा थीं। वो दुनिया के हर देश, हर घर, गांव, गली-मुहल्‍ले में खड़े होकर बोल रही थीं- ‘मी टू।’

हां, मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। मेरा भी हैरेसमेंट हुआ है। मुझे भी किसी ने मेरी मर्जी के खिलाफ चूमने की कोशिश की, मेरे बॉस ने भी मेरा गलत फायदा उठाने की कोशिश की, मेरे भाई ने, मेरे चाचा ने, मेरे ताया ने, मेरे पापा के दोस्‍त ने, मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने भी मुझे गलत ढंग से छुआ है। मुझे भी डराया गया है, मुझे भी जज किया गया है। मुझे भी डर लगा है।

वो दस करोड़, बीस करोड़, तीस करोड़ औरतें जब एक साथ बोलने लगीं तो इस आवाज को अनसुना करना दुनिया के लिए भी नामुमकिन हो गया।

विनेश फोगाट वाले मामले में सबसे सुंदर बात यही है कि ये लड़कियां अकेली नहीं है। ये कमजर्फ लोगों के जजमेंट से डर नहीं रहीं, किसी औरताना चुप्‍पी और शर्म का डर इन्‍हें नहीं खा रहा। ये खुद पर यकीन कर रही हैं और सबसे बड़ी बात कि वो समूह में हैं। वो ढेर सारी हैं। वो एक साथ हैं और एकता में बल है।

बहरहाल यदि पहलवान एक दिन भी अभ्यास, प्रशिक्षण आदि को छोड़ दे, तो वह औसतन 9 दिन पिछड़ जाता है। जाहिर है कि इतने में ही पदक के फिसलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। धरने पर बैठे कुश्तीबाजों ने तब तक नहीं खेलने की चुनौती दी है, जब तक ‘यौन अपराध’ के आरोपित अध्यक्ष को बर्खास्त नहीं किया जाता और कुश्ती महासंघ को भंग नहीं किया जाता। इसमें तुरंत फैसला करने में दिक्कत क्या है? जांच हो जाने दो, नेताजी फिर कुर्सी पर विराजमान हो सकते हैं। भारतीय घटनाक्रम पर वैश्विक कुश्ती महासंघ की भी निगाहें टिकी हैं। महान धाविका पीटी उषा की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय ओलंपिक संघ को भी तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। ध्यान यह भी रखना चाहिए कि भारत ने अभी तक ओलंपिक में कुल 35 पदक जीते हैं, जिनमें से 7 पदक पहलवानों के हुनर ने हासिल किए हैं। राष्ट्रमंडल खेलों में हमने 564 पदक जीते हैं, उनमें से 115 पदक कुश्ती के हिस्से के हैं। अब यह मामला हरियाणा बनाम उप्र का नहीं है। यह शोषण की पराकाष्ठा है कि विनेश को कहना पड़ा कि हिंदुस्तान में कोई बेटी ही पैदा न हो!

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."