आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा।।जनपद गोण्डा अन्तर्गत कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के सिकरी गांव के पास विगत सोमवार को खेत के पास मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्या व दुष्कर्म का मामला दर्जकर विधिक प्रकिया तेज कर दी है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक मूकबधिर छोटेलाल के साथ हत्यारे द्वारा दुष्कर्म करने के पश्चात उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के भतीजे रामबचन पुत्र नक्छेद निवासी सिकरी द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे चाचा छोटेलाल गूंगे थे,केवल बातो को समझते थे जिन्हे गांव के रिश्तेदार संजय निवासी हाता गुरसड़ा नौ बजे रात्रि को टहलाने घुमाने के बहाने घर से लेकर चले गये काफी देर तक न लौटने पर काफी तलाश के बावजूद भी वह नहीं मिले। सुबह पता चला कि छोटेलाल मृत अवस्था में पीतांबर के खेत के पास पड़े हैं। सुचना पाकर जाकर देखा गया तो उनका शव पड़ा था। भतीजे ने उनके साथ दुष्कर्म की संभावना जताते हुए शरीर पर चोट का भी जिक्र किया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर हाता गुड्सड़ा निवासी संजय के खिलाफ धारा 377 व 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."