चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। बुधवार को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गोंडा की आवश्यक आपात बैठक दोपहर में एस.के. पैरामेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट बड़गांव में डॉक्टर श्री कल्पराम त्रिपाठी जी के यहां की गई।
बैठक में जिले के वरिष्ठ पत्रकार बजरंग लाल त्रिपाठी जी के माता जी के निधन की जानकारी होने पर उपस्थित सभी पत्रकार जनों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात इस बैठक में आगामी 22 जनवरी को होने वाली मंडलीय समीक्षा बैठक की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई और कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई।
वहीं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी पत्रकार कल्पराम त्रिपाठी, जिला प्रभारी एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार मनोज मौर्य और संरक्षक प्रदीप तिवारी जी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 22 जनवरी को मंडलीय सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाधिकारी महोदय तथा जिला प्रभारी द्वारा संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अभी तक जिन साथियों ने सदस्यता शुल्क नहीं जमा किया है वे अपना सदस्यता शुल्क जमा करके रजिस्ट्रेशन करा लें।
इस मौके पर मौजूद कई पत्रकार साथियों ने अपनी-अपनी बातों को रखा और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव दिया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार कल्पराम त्रिपाठी,प्रदीप तिवारी, मनोज मौर्य, राजेश कुमार जायसवाल, राजेंद्र त्रिपाठी, मुन्ना लाल पाण्डेय, गुरु बचन शर्मा, शिवराम पाण्डेय, श्याम फूल तिवारी, राम नरेश गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, श्री प्रकाश शुक्ल, विनोद कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार शुक्ल, प्रमोद कुमार पाण्डेय, कृष्णा शर्मा,ऋषभ मिश्र, बाबू लाल शर्मा, चन्द्रशेन, पुजारी शुक्ल, एम०डी० मौर्य, नेहा, महेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."