आर के मिश्रा की रिपोर्ट
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम धनांवा निवासी रंजीत कुमार मौर्य ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर गाँव के चकमार्ग को पुनः खाली कराने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि ग्राम धनावा स्थित गाटा संख्या 700 सरकारी अभिलेखों में चकमार्ग दर्ज है। जिस पर पूर्व में कच्ची सड़क बनी थी। गांव के ही एक व्यक्ति ने चकमार्ग जोत करके अपने खेत में मिला लिया और उसकी पटाई करके किराए पर दे दिया है। जिसमें मांस, मछली, अंडा आदि की दुकान संचालित हो रही है।
रंजीत मौर्य ने बताया कि इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी कर्नलगंज से की गई थी जिस पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर चकमार्ग को खाली करवाकर पुनः कब्जा न करने की हिदायत दी थी। उसके बाद भी चकमार्ग कब्जा करके दुकानें संचालित कराई जा रही है।
रंजीत मौर्य ने चकमार्ग खाते की सरकारी भूमि को खाली कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में लेखपाल राहुल दूबे का कहना है कि चकमार्ग की पैमाइश करके चिन्हित किया जा चुका है। बगल में कुछ गन्ने की फ़सल लगी है उसे कटने के बाद पूरी तरह से चकमार्ग खाली करवा दिया जायेगा। वहीं शाहपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है जांच करके कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."