Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

“मौलवी” नहीं “अफसर” बनाएंगे मदरसे के बच्चों को, “उत्तर” को बनाएंगे “उत्तम” प्रदेश

11 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश में मदरसा के छात्रों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने धर्मपाल सिंह ने कहा है कि मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को अब अन्य विषयों के साथ गणित और विज्ञान भी पढ़ाया जाएगा ताकि वो मौलवी बनने की बजाए अफसर बन सकें। योगी सरकार के मंत्री ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन खाली करके स्कूल और अस्पताल बनाए जाएंगे, जो वर्तमान में अवैध कब्जे में है।

मदरसों में फारसी, अरबी पढ़ाई जाए आपत्ति नहीं

यूपी के मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के सुधार किए जा रहे हैं। इसको लेकर विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार मदरसों में आरएसएस का एजेंडा लागू कर रही है। हालांकि उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने इससे इंकार किया है। उनका कहना है कि मदरसों को और अच्छा शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा है कि मदरसों में उर्दू, अरबी, फारसी पढ़ाए जाने पर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसके साथ ही हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, महापुरुषों के इतिहास आदि भी पढ़ाए जाएं। वहां के बच्चे राष्ट्रीय विचारों से जुड़ें। इसके लिए मदरसा शिक्षा में राष्ट्रीय गान अनिवार्य किया गया है। कहा कि हम मुस्लिम युवाओं को आईएएस बनाना चाहते हैं रिंच वाला नहीं बनाएंगे। मदरसा में गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं, पैसों वालों के बच्चे तो बड़े प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं।

धर्मपाल सिंह का कहना है कि सरकार ने पिछले 100 दिनों में मदरसा शिक्षा में सुधार के लिए कई काम किए हैं। अनियमितताओं की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाए जाएंगे। आज की जरूरत यह है कि मदरसाें में दीन की भी पढ़ाई हो और आधुनिक शिक्षा भी मिले, जिससे बच्चे आगे बढ़ें और समाज की बेहतरी के लिए काम करें।

धर्मपाल सिंह ने यहां एक विभागीय समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बताया, “मदरसा के छात्रों के लिए ‘एक हाथ में कुरान और दूसरे में लैपटॉप’ के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के बाद उन्हें गणित, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और अन्य विषयों को पढ़ाया जाएगा ताकि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा और प्रांतीय सिविल में शामिल हो सकें। दीन (धार्मिक) शिक्षा प्राप्त करके मौलवी बनने के बजाय वो देश की सेवा करें या इंजीनियर और डॉक्टर बनें।”

अल्पसंख्यक मंत्री ने की सीएम योगी की प्रशंसा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए धर्मपाल ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश को “उत्तम (बेहतर) प्रदेश” में बदल रहे हैं जैसा कि प्रधानमंत्री ने परिकल्पना की थी। मंत्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड से संबंधित काफी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, लेकिन आश्वासन दिया कि इसे खाली कर दिया जाएगा और स्कूलों, अस्पतालों और पार्कों के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

वक्फ बोर्ड की अवैध जमीनों पर बनेंगे स्कूल और अस्पताल

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक गोवंश स्थल (गोशाला) स्थापित करने की भी योजना है जो 2,000 से 4,000 मवेशियों को समायोजित करने में सक्षम हो।

वक्फ बोर्ड के सर्वे के दौरान कई जगहों पर अवैध कब्जा वाली जमीनों का मामला सामने आया है जिसे वक्फ बोर्ड के नाम पर कब्जा किया गया है। धर्मपाल सिंह ने कहा ऐसी जमीनों को वक्फ बोर्ड से छुड़ाकर उस स्कूल और अस्पताल बनवाए जाएंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़