Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

“आराम से गुलाटी मारो काका…कहीं चोट लग गई तो बोलोगे इसमें मोदी का हाथ है” ; वीडियो ? देखिए

15 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाई गई। आज के दिन गंगा स्नान का हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी नदी में डुबकी लगाई। बघेल ने ऐसी डुबकी लगाई कि उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्तिक पूर्णिमा पर बघेल छत्तीसगढ़ की खारून नदी में डुबकी लगाए। इस दौरान बघेल गुलाटी मार कर स्नान किए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि भूपेश बघेल कई बार नदी में गुलाटी मार रहे हैं। उनके आसपास लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं। ये वीडियो बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘लेकर महादेव का नाम पूर्ण हुआ कार्तिक स्नान।’ बघेल का यह वीडियो कई लोगों ने शेयर किया। एक यूजर ने उनकी फुर्ती की तारीफ करते हुए लिखा कि गजब की फुर्ती है आप में। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय को दो पत्र लिखे हैं। मुख्यमंत्री ने सूबे में पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान हुए तथाकथित गड़बड़ियों का उल्लेख करते हुए केंद्रीय एजेंसियों से छानबीन की मांग की है। भूपेश बघेल ने कहा- मैंने ईडी को दो पत्र लिखे हैं। पहला पत्र ‘नागरिक आपूर्ति निगम’ (एनएएन) घोटाले के संबंध में है जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह और उनकी पत्नी के नाम सामने आए थे। दूसरा पत्र चिटफंड घोटाले को लेकर है। बघेल ने बताया कि यह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा 6.5 हजार करोड़ रुपये का घोटाला है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़