आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा के तहसील क्षेत्र मनकापुर अन्तर्गत चालीस वर्षो से बने मंदिर पर कथित पुजारी के कब्जा करने तथा मंदिर की शेष जमीन पर भी मकान बना लेने से गांव का ही एक युवक आहत होकर तहसील परिसर में बने पानी की टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या करने की बात को लेकर अड़ गया।जिसके चलते प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये। घंटो तक चले इस ड्रामे के पश्चात काफी मान मनौवल पर युवक टंकी से नीचे उतरा।
बताते चलें कि मनकापुर क्षेत्र के ग्राम उपाध्याय पुर ग्रंट मजरा पुकन्ना निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र ननकन शुक्रवार को तहसील परिसर में पानी के टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या करने की बात करने लगा।जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर उनकी समस्या को जानने के लिए नीचे उतरने की बात कही।अधिकारी व आमलोगों द्वारा काफी मान मनौवल के बाद युवक नीचे उतारा।
पीड़ित ने बताया की उसके द्वारा पूर्व में दिये शिकायत पत्र का कोई निस्तारण न होने से क्षुब्ध होकर उसे ऐसा किया। उसने गाँव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के बीचो-बीच 40 वर्षों से बना दुर्गा जी का मन्दिर जो कि गांव वालो के सहयोग से बना था। लगभग 05 वर्ष पहले उसने गांव वालो के सहयोग से मन्दिर का ऊपरी हिस्सा बनवाकर जीर्णोधार भी कराया था।मंदिर में भक्त गण पूजा-अर्चन करने आते हैं।
इसी बीच गांव के ही सन्तराम पुत्र घीसा मन्दिर का कथित पूजारी बनकर मन्दिर के शेष भूमि पर मकान बनाने लगा।जब गांव वालों ने पूछा तो उसने कहा कि मै अपने नम्बर के भूमि पर मकान बना रहा हूं।
राजस्व विभाग से वास्तविक जानकारी करने के बाद सुरेंद्र गांव वालों के साथ जाकर निर्माण कार्य रोका तो विपक्षी अभद्रता करते हुए जान से मारने व संगीन धाराओं में मुकदमा लिखवाकर जेल भेजवाने की धमकी दिया। विपक्षी द्वारा मन्दिर के भूमि पर मकान निर्माण करा लेने से प्रार्थीगण व गांव वाले पूजा-पाठ से वंचित हो जायेंगे।
इस बावत तहसीलदार पैगाम हैदर ने बताया कि कि मामले को लेकर एक जांच टीम गठित करके गांव भेजा गया है।जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर नयाब तहसीलदार अमित यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय,एसआई रामदेव,अग्नि शमन दल समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."