Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 5:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कहीं आपके इर्द गिर्द भी कोई ऐसा सफेदपोश पत्रकार तो नहीं मंडला रहा है ?

34 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ। संविधान के चौथे स्तंभ को बदनाम करने वाला पत्रकार- वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियो को फर्जी सूचना के आधार पर कर रहा धन उगाही।

अपने आपको पत्रकारिता की धौस दिखाकर गरीब पीड़ित शोषित जनता-जनार्दन से करता है अबैध वसूली-साथ ही भ्रमित सूचना देकर- वरिष्ठ पुलिस के आला अधिकारीगणो को करता है परेशान।

अपने आप को किसी दैनिक अख़बार का पत्रकार बताने वाला शख्स और कोई नही बल्कि एक नशेड़ी एवं दारू वाज परिवार का बेटा रविकांत गौतम पुत्र तेजराम ग्राम पंचायत चमारी थाना आटा जिला जालौन का निवासी है। मनगढ़ंत कहानी बनाकर लोगों को धोखा धड़ी करके अवैध रूप से धन उगाही का धन्धा जोरो पर चल रहा। यही गलत हरकतो के कारण ग्राम पंचायत चमारी के ग्राम वासियो ने पत्रकार रविकांत गौतम पुत्र तेजराम गौतम के परिवार को अपनी समाज से वहिष्कार कर दिया।

सूत्रो अनुसार पता चला है की उरई कोतवाली में रविकांत गौतम पुत्र तेजराम के खिलाफ FiR भी पंजीकृत की गई थी। जवकि हाल ही का ताजा मामला है एक पीड़ित ग्राम पंचायत चमारी महिला सावित्री पत्नी देवीप्रसाद के साथ दिनांक 10/10/2022 को रात्रि के समय पीड़ित सावित्री के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता के शोर मचाने पर सफलता न मिलने के कारण कपड़े फाड़कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली-गलौज देने व जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित सावित्री के द्वारा थाना आटा प्रभारी दी गई।

इसी तरह की झूठी खबरो को प्रकाशित करने वाला फर्जी नशेड़ी पत्रकार रविकांत गौतम समाज के लोगो को भ्रमित करना एवं धन उगाई करना तथाकथित मनगढ़ंत कहनी बनाकर शासन प्रशासन को भ्रमित करना तथा अपने आप को एक दैनिक समाचार पत्र  का ब्यूरो बनकर प्रतिष्ठित लोगों और अधिकारियों को ब्लैक करना इसका मुख्य उद्देश्य है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़